Rajasthan// मंत्री जोगाराम पटेल बोले – 2030 तक 125 गीगावाट क्षमता का योगदान करने के लक्ष्य

‘राइजिंग राजस्थान वैश्विक निवेश सम्मेलन-2024′ के दूसरे दिन नवीकरणीय ऊर्जा पर ध्यान केंद्रित करते हुए सत्र आयोजित किया गया. मंत्री जोगाराम पटेल बोले – 2030 तक 125 गीगावाट क्षमता का योगदान करने के लक्ष्य साथ इस प्रयास में अग्रणी है.
राजस्थान के संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने मंगलवार को कहा कि प्रदेश 2030 तक 125 गीगावाट क्षमता का योगदान करने के लक्ष्य के साथ इस प्रयास में अग्रणी है. यहां आयोजित किए जा रहे ‘राइजिंग राजस्थान वैश्विक निवेश सम्मेलन-2024’ के दूसरे दिन नवीकरणीय ऊर्जा पर ध्यान केंद्रित करते हुए सत्र आयोजित किया गया.
rajasthan
जोगाराम पटेल ने अपने संबोधन में कहा, “प्रधानमंत्री के 2030 तक 500 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता बनाने के दृष्टिकोण से प्रेरित होकर राजस्थान 125 गीगावाट क्षमता का योगदान करने के लक्ष्य के साथ इस प्रयास में अग्रणी है.” मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि सड़क, रेलवे, हवाई अड्डे, सिंचाई परियोजना और ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में हमारी डबल इंजन की सरकार के प्रयासों से राज्य के बुनियादी ढांचे की तस्वीर बदल रही है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में बुनियादी सड़क तंत्र को विकसित करने में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय का भी विशेष सहयोग है. उन्होंने कहा, “निकट भविष्य में, हम अपने किसानों को विश्वसनीय सिंचाई और बिजली की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए एक व्यापक जल प्रबंधन प्रणाली लागू करेंगे. राजस्थान को बिजली क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की हमारी प्रतिबद्धता अटूट है.”
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/
https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
Rajasthan// रैट-होल माइनिंग’ तकनीक जिससे आर्यन को बोरवेल से बाहर निकालने
Jaipur// मुख्यमंत्री के काफिले के वाहन से हादसा, 3 पुलिसकर्मी हादसे में हुए घायल ,