Rajasthan// रैट-होल माइनिंग’ तकनीक जिससे आर्यन को बोरवेल से बाहर निकालने

dausa

Rajasthan// रैट-होल माइनिंग’ तकनीक जिससे आर्यन को बोरवेल से बाहर निकालने

dausa
dausa

राजस्थान के दौसा जिले के कालीखाड़ गांव में 5 साल का आर्यन 45 घंटे से बोरवेल में फंसा हुआ है. उसे बचाने के लिए NDRF और SDRF की टीमें 6 बार कोशिश कर चुकी हैं, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिली है. 10 जेसीबी और अन्य मशीनों से खुदाई का काम भी खास असर नहीं दिखा पाया है.

दौसा में बोरवेल में गिरे 5 साल के आर्यन को करीब 45 घंटे हो चुके हैं. बचाव कर्मी सभी कोशिशें कर चुके हैं. लेकिन आर्यन को बाहर नहीं निकला पाए हैं. अब पाइलिंग मशीनों से होल के ज़रिये आर्यन तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है.

रेस्क्यू टीमों ने एक लोहे का ‘चक्र’ भी बनाया, उसके बाद एक लोहे की रिंग बच्चे को नीचे जाने से रोकने के लिए लगाई गई थी. कई प्रयासों के बाद भी अब तक सफलता नहीं मिल पाई है. ऐसे में अब NDRF ने पाइलिंग मशीनों के जरिये एक बड़ा होल करने का फैसला किया है. यह होल सुबह पांच बजे से किया जा रहा है. अधिकारिओं के मुताबिक 155 फीट का होल बोरवेल से 6 फ़ीट की दूरी पर किया जाएगा . उसके बाद ‘रैट-होल माइनिंग’ के जरिये नीचे बोरवेल के पास जहां बच्चा फंसा है वहां एक पाइप की मदद से पहुंचा जाएगा.अब तक करीब 110 फ़ीट का होल किया जा चुका है.

rajasthan

दौसा के जिला कलेक्टर देवेंद्र यादव ने बताया कि आर्यन को बोरवेल से बाहर निकालने के ऑपरेशन में कुछ चुनौतियाँ सामने आईं. बोरवेल में पानी का स्तर नहीं बढ़ने के कारण आसपास के अन्य बोरवेल को चालू किया गया है. फिलहाल, आर्यन बोरवेल में पानी से तीन से चार फीट ऊपर फंसा हुआ है.
उन्होंने कहा कि ऑपरेशन के तहत पाइलिंग मशीन से खुदाई जारी है. खुदाई के बाद पाइप डाले जाएंगे, और इसके बाद एनडीआरएफ की टीम केप्सूल के माध्यम से अंदर जाएगी. साथ ही, एक समानांतर सुरंग बनाई जाएगी, ताकि आर्यन को सुरक्षित रूप से बाहर निकाला जा सके.

https://chankyanewsindia.com/

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

https://x.com/rajsthan15735

https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

Rajasthan// समिट के तीसरे दिन सीएम बोले- 35 लाख करोड़ के एमओयू धरातल पर लगाएंगे और विपक्ष पर भी कसा तंज

Rajasthan// जहां बैलगाड़ी नहीं पहुंचती वहां मारवाड़ी पहुंच जाता है. बोले केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान

Jaipur// मुख्यमंत्री के काफिले के वाहन से हादसा, 3 पुलिसकर्मी हादसे में हुए घायल ,

Rajasthan// REET-2024 को लेकर सरकार ने दी अनुमति , आवेदन डेट और एग्जाम डेट डिसाइड नहीं हुई , पहली बार 5 ऑप्शन मिलेंगे

Jaipur// डिग्री पर डिग्री लेने से कुछ नहीं होगा , 2047 तक विकसित भारत बनेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *