Rajasthan// भूपेंद्र यादव ने कहा- अगर व्यक्ति मारवाड़ी समाज का है किसी झगड़े में वो इन्वोल्व नहीं होगा. वे जहां भी जाते हैं अपने संस्कार लेकर जाते हैं.

jaipur

Rajasthan// भूपेंद्र यादव ने कहा- अगर व्यक्ति मारवाड़ी समाज का है किसी झगड़े में वो इन्वोल्व नहीं होगा. वे जहां भी जाते हैं अपने संस्कार लेकर जाते हैं.

jaipur
jaipur

राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिटके दूसरे दिन जयपुर में केंद्रीय पर्यावरण भूपेंद्र यादव का भाषण हुआ. उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की टीम को बधाई देते हुए कहा, ‘भजनलाल शर्मा ने एक वर्ष के छोटे से कार्यकाल में शाहपुरा से लेकर जर्मनी और इंग्लैंड तक राइजिंग राजस्थान को लेकर शानदार माहौल बनाया है,

मंत्री यादव ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकसित भारत का विजन लेकर आगे बढ़ रहे हैं. इसकी बुनियाद पानी, ऊर्जा, इन्फ्रास्ट्रक्चर और बजट को सटीक तरह से खर्च करना है. एक साल के अंदर राजस्थान के मुख्यमंत्री ने जिस करमठता के साथ इसे उतारा है, उसका एक परिणाम को थोड़े दिनों पहले ही उपचुनाव में आपको दिखा है. इसके जनता उनका पूरा सम्मान करती है. आज सब प्रवासी राजस्थानी यहां पर आकर निवेश के इस उत्साहजनक माहौल में अपनी भागीदारी दे रहे हैं. यह देखकर हम मानते हैं कि आपके नेतृत्व में ये सारा विश्वास राजस्थान की धरती पर पूर्ण रूप से उतरेगा और राइजिंग राजस्थान, राजस्थान को देश का सबसे अच्छा राज्य बनाएगा.’

rajasthan

समिट में प्रवासी राजस्थान पर दिखाई गई फिल्म का जिक्र करते हुए केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, ‘जहां न पहुंची घोड़ा गाड़ी, वहां पहुंचे मारवाड़ी का आज मूवी में जिक्र आया. इस मूवी में कई प्रवासी राजस्थानियों ने अपने अनुभव भी साझा की. पीरामल एंटरप्राइजेज लिमिटेड के अध्यक्ष अजय पीरामल ने आर्थिक विकास के साथ सामाजित विकास पर भी हमारा ध्यान केंद्रित किया. मैं लगातार पूरे देश में संगठन के काम से घूमता रहा. 16 से ज्यादा राज्यों में मैं गया. राजस्थान से सांसद होने के नाते मैं वहां समाज से मिलता था.

मैंने हमेशा यह देखा कि राजस्थान के प्रवासियों ने अपने संकल्प से और सेवा से अपनी पहचान बनाई है. लेकिन पार्टी का हिसाब किताब रखने वाला सबसे ईमानदार कोषाध्यक्ष हमें राजस्थानी ही मिला. इतना विश्वास लोगों का होता है. देश में सबसे बढ़िया CA आपको मारवाड़ी ही मिलेंगे. यह विश्वसनीयता ही राजस्थान की सबसे बड़ी ताकत है.’

https://chankyanewsindia.com/

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

https://x.com/rajsthan15735

https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

Rajasthan// OYO के सीईओ रितेश अग्रवाल बोले- ‘फॉरेन ट्रेड के लिए बैक ऑफिस’ बनाएंगे राजस्थान में

Rajasthan// डेस्टिनेशन वेडिंग कॉन्सेप्ट पर लक्ष्यराज बोले – ये कॉन्सेप्ट मेरे पिता लेकर आए

Rajasthan// नितिन गडकरी ने राजस्थान को 30 हजार करोड़ की 9 परियोजनाओं की दी सौगात

Rajasthan// सीएम के बयान के बाद मौजूद अधिकारी, नेता और दर्शक ठहाके लगाते नजर आए

Rajasthan// शिवराज सिंह चौहान ने किया ऐलान करीब 3 लाख 41 हज़ार घर बनाएगी केंद्र

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *