Rajasthan// अभिनेता शैलेश लोढ़ा, राइजिंग राजस्थान समिट में भजनलाल सरकार की तारीफ

राइजिंग राजस्थान समिट की पहले शाम जयपुर में कई कार्यक्रम हुए. इस दौरान टूरिज्म सेशन में स्पेशल स्पीकर के तौर पर कवि और अभिनेता शैलेश लोढ़ा व अभिनेता नकुल मेहता शामिल हुए.
राजस्थान की राजधानी जयपुर में चल रहे राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में कवि और अभिनेता शैलेश लोढ़ा भी शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने भजनलाल सरकार की सराहना करते हुए इसे राज्य के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया. लोढ़ा ने कहा, ‘यह राजस्थान की संस्कृति और विकास के लिए यह एक बड़ा कदम है. मुझे लगता है कि यह एक बड़ा आकार लेगा और हम एक नया राजस्थान देखेंगे. बस कल्पना करें कि इन निवेशों के माध्यम से विकास के पैमाने को हासिल किया जाएगा.’
rajasthan
शैलेश के अलावा अभिनेता नकुल मेहता भी राइजिंग राजस्थान समिट में शामिल हुए. उन्होंने इवेंट की 3 तस्वीरें अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लगाई हैं. पहली तस्वीर इवेंट के लिए तैयार होने की है. दूसरी तस्वीर राइजिंग राजस्थान समिट में एंट्री कार्ड की है और तीसरी तस्वीर समिट में आए लोगों के साथ क्लिक की गई है. इतना ही नहीं, इस प्रोग्राम में पद्मश्री सोनू निगम ने भी परफॉर्मेंस दी, जिसने सभी का दिल जीत लिया. सोनू निगम के गानों को सुनकर समिट में आए सभी लोग खुशी से झुमने लगे और तालियां बजाने लगे.
https://www.chankyanewsindia.com/
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/
https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
Rajasthan// राइजिंग राजस्थान समिट को लेकर रामदास आठवले ने कहा – भजनलाल का राज्य है राजस्थान
Rajasthan// CM भजनलाल शर्मा ने की घोषणा 10 दिसंबर को प्रवासी राजस्थान दिवस के रूप में मनाया जाएगा
Rajasthan// नरेश मीणा के समर्थन में राजस्थान की सभी सड़कें होगीं जाम