Rajasthan// राजस्थान में सार्ड हवाओ के कारण शेखावाटी समेत कई जिलों में कोल्डवेव अलर्ट जारी

राजस्थान के उत्तरी और पश्चिमी जिलों में कड़ाके की सर्दी ने लोगों को अलाव का सहारा लेने पर मजबूर कर दिया है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में शेखावाटी समेत कुछ जिलों के लिए शीतलहर का अलर्ट जारी किया है.
राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से मौसम लगातार बिगड़ रहा है. उत्तरी और पश्चिमी जिलों में पड़ रही कड़ाके की ठंड (Rajasthan Winter) ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है. इससे बचने के लिए लोग अलाव का सहारा लेते नजर आ रहे हैं. मौसम विभाग (IMD) ने इसका कारण उत्तरी हवाओं का असर बताया था जिसके चलते तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है.
मौसम विभाग ने ताजा जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार से राजस्थान में शीतलहर चलेगी. जिससे ठंड बढ़ने का अनुमान है. इसी के साथ शेखावाटी क्षेत्र (सीकर, पिलानी, झुंझुनू) में न्यूनतम तापमान तीन से चार डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई है.
वहीं दूसरी तरफ मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीतलहर चलने की संभावना जताई है. इसके प्रभाव से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने तथा शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं तापमान 4 से 6 डिग्री सेल्सियस के करीब रिकॉर्ड होने की प्रबल संभावना है. इससे कड़ाके की सर्दी पड़ सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार दिसंबर के तीसरे और चौथे सप्ताह से कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू होगा. विभाग ने दिसंबर के मध्य से जनवरी तक कड़ाके की सर्दी रहने का अलर्ट जारी किया हुआ है. इस बार पिछले कई सालों के मुकाबले अधिक ठंड रह सकती है.
https://www.chankyanewsindia.com/
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/
https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en\
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
Rajasthan// राजस्थान समिट में 50 हजार करोड़ का निवेश करेंगे आदित्य बिड़ला समूह
Rajasthan// टोंक में कोतवाली थाने के बाहर एक युवक ने पुलिस के जवान पर हमला