Rajasthan // राइजिंग राजस्थान समिट का आज दूसरा दिन , कार्यक्रम सुबह 8:30 बजे शुरू हुआ जो शाम 7 बजे तक जारी रहेगा.

rajasthan

Rajasthan // राइजिंग राजस्थान समिट का आज दूसरा दिन , कार्यक्रम सुबह 8:30 बजे शुरू हुआ जो शाम 7 बजे तक जारी रहेगा.

राजस्थान की राजधानी जयपुर (Jaipur) में तीन दिन तक चलने वाले राइजिंग राजस्थान वैश्विक निवेश शिखर सम्मेलन (Rising Rajasthan Global Investment Summit) का आज दूसरा दिन है. आज का कार्यक्रम सुबह 8:30 बजे शुरू हुआ जो शाम 7 बजे तक चलेगा.

राजस्थान सरकार की तरफ से जारी शेड्यूल के अनुसार, सुबह 8:30 से 10:30 बजे तक रजिस्ट्रेशन का काम किया गया इसके बाद 11 से 11:05 तक लैंप लाइटिंग होगी. फिर 11:05 से 11:15 बजे तक गेस्ट का वेलकम किया अगले 5 मिनट तक गायक-मंडली का प्रोग्राम होगा. इसके बाद करीब 10 मिनट तक राजस्थान के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ स्वागत भाषण देंगे. इसके बाद सभी गेस्ट को प्रवासी राजस्थानियों पर बनाई गई 11 मिनट की फिल्म दिखाई जाएगी.
11:40 बजते ही 4 गेस्ट का भाषण होगा, जो 11:56 बजे तक जारी रहेगा.

 

rajasthan

11:56 से 12:01 बजे तक सभी गेस्ट को राजस्थान में इन्वेस्टमेंट अपॉर्च्युनिटी पर बनाई गई फिल्म को दिखाया जाएगा. इस फिल्म के पूरा होने के बाद सिक्किम के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर का भाषण होगा जो करीब 10 मिनट चलेगा. 12:11 से 12:21 बजे तक केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव समिट में आए लोगों के बीच अपनी बात रखेंगे. इसके बाद 12:21 से 12:36 बजे तक राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का भाषण होगा, जिसमें वे 5 बड़े ऐलान कर सकते हैं. सीएम की स्पीच के बाद अगले 10 मिनट राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े अपनी बात रखेंगे. इसके बाद मंत्री राठौड़ सभी का कार्यक्रम में शामिल होने के लिए धन्यवाद देंगे और फिर लंच के लिए चले जाएंगे.

दोपहर 2:30 बजे से 4 बजे तक हॉल-जे में एनआरआर विषयगत सत्र होगा. इसके बाद शाम 7 बजे से सांस्कृतिक संध्या और रात्रिभोज होगा और फिर आज के कार्यक्रम की समाप्ति हो जाएगी.

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

https://www.chankyanewsindia.com/

https://x.com/rajsthan15735

Rajasthan// राजस्थान सम‍िट में 50 हजार करोड़ का न‍िवेश करेंगे आद‍ित्‍य ब‍िड़ला समूह

Rajasthan// टोंक में कोतवाली थाने के बाहर एक युवक ने पुलिस के जवान पर हमला

Dausa// दौसा में 160 फीट गहरे बोरवेल में गिरा 5 साल का मासूम: सिविल डिफेंस ने शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन

Rajasthan// राइजिंग राजस्थान समिट पहुंचे किरोड़ी लाल मीणा बोले -सम्मेलन में उत्सव जैसा माहौल है, जैसे दीवाली और होली पर होता है.

Rajasthan// गुर्जर कभी CM बना तो वो सचिन पायलट बनेगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *