Rajasthan// PM मोदी बोले- चुनौतियों से टकराने का नाम ही राजस्थान , भजनलाल सरकार की तारीफ की

rajasthan

Rajasthan// PM मोदी बोले- चुनौतियों से टकराने का नाम ही राजस्थान , भजनलाल सरकार की तारीफ की

 

rajasthan

राजधानी जयपुर में तीन दिवसीय ‘राइज़िंग राजस्थान ग्लोबल समिट’ का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में समिट का उद्घाटन किया, उन्होंने कहा कि चुनौतियों से टकराने का नाम ही राजस्थान है

उन्होंने कहा कि चुनौतियों से टकराने का नाम ही राजस्थान है, नए अवसर बनाने का नाम ही राजस्थान है और इस आर फैक्टर में आज एक और नाम जुड़ गया है. वहीं पीएम मोदी ने भजनलाल सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि राजस्थान के लोगों ने भारी बहुमत से रिस्पोंसिव रिफॉर्मिव सरकार बनाई है जहां पिछले एक साल में भजनलाल और उनकी टीम ने शानदार काम करके दिखाया है.

rajasthan

पीएम ने कहा कि राजस्‍थान की व‍िकास यात्रा में आज एक और अहम द‍िन है जहां देश और दुन‍िया से डेलीगेट्स हमारे प‍िंक स‍िटी में पधारे हैं. उन्होंने कहा कि आज दुन‍िया का हर इन्‍वेस्‍टर बहुत ही उत्‍साह‍ित है क्योंकि भारत ने जो व‍िकास क‍िया है वह हर क्षेत्र में दिख रहा है. वहीं पिछले 10 साल में 10 से 5 लॉरजेस्‍ट इकोनामी बना है और भारत ने 10 सालों अपनी इकोनॉमी को डबल क‍िया है.

वहीं पीएम ने कहा कि डेमोक्रेसी, डेमोग्राफी, डिजिटल डेटा और डिलीवरी का पावर क्या होती है यह भारत की सफलता से पता चल रहा है. उन्होंने कहा कि भारत जैसे डायवर्स जैसे देश में डेमोक्रेसी इतनी फलफूल रही है,इतनी सशक्त हो रही है जो कि अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है.

rajasthan

पीएम मोदी ने आगे कहा कि मेरा हमेशा से विश्वास रहा है कि जब राज्यों का विकास होगा तभी देश का विकास हो पाएगा. उन्होंने कहा कि जब राजस्थान विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचेगा तो देश विकास की गति पकड़ेगा. पीएम ने कहा कि राजस्थान क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा राज्य है और उसी तरह से यहां के लोगों का दिल भी उतना ही बड़ा है.

उन्होंने कहा कि यहां के लोगों का परिश्रम, उनकी ईमानदारी, कठिन से कठिन लक्ष्य को पाने की इच्छा शक्ति, राष्ट्र को सर्वोपरि रखने की भावना, देश के लिए कुछ भी कर गुजरने की प्रेरणा, यह आपको राजस्थान के रज-रज, कण-कण में दिखाई देती है.

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en

https://x.com/rajsthan15735

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

https://www.chankyanewsindia.com/

Rajasthan// राजस्थान में 7.5 लाख रुपये का निवेश करेगा अडानी ग्रुप  

Rajasthan// बिरला ने मालासेरी मंदिर में किए दर्शन ; बोले- देवनारायण जी का आशीर्वाद गुर्जर समाज को हमेशा मिलता रहता है,

Rajasthan// धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर शंकराचार्य बोले – समाज को एक पार्टी के पक्ष में एकजुट करने पर दे रहे जोर, ये धर्म का विषय नहीं

Jaipur//रविवार को जयपुर एयरपोर्ट पर नजर आए आमिर खान ,

Rajasthan// जयपुर में तीन दिन के लिए ट्रैफिक व्यवस्था को बदला गया

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *