Rajasthan// बिरला ने मालासेरी मंदिर में किए दर्शन ; बोले- देवनारायण जी का आशीर्वाद गुर्जर समाज को हमेशा मिलता रहता है,

rajasthan

Rajasthan //बिरला ने मालासेरी मंदिर में किए दर्शन ; बोले- देवनारायण जी का आशीर्वाद गुर्जर समाज को हमेशा मिलता रहता है

rajasthan

भगवान श्री देवनारायण की जन्मस्थली मालासेरी डूंगरी पर रविवार देर शाम लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला जयपुर से हेलिकॉप्टर से पहुंचे ।हेलीपैड पर भाजपा की पदाधिकारी एवं मंदिर समिति के पदाधिकारी ने ओम बिरला का स्वागत किया।

इस दौरान बिड़ला ने भगवान श्री देवनारायण जी के निज मंदिर में जाकर दर्शन किए वहां पर भगवान की आरती उतारी पूजा अर्चना कर देश प्रदेश में सुख समृद्धि की कामना की। बिरला ने मंदिर दर्शन के पश्चात पास ही चल रहे हवन कुंड में आहुतियां दी।
बिड़ला ने यहां पर चल रहे यज्ञ के हवन कुंड में आहुतियां दी, इसके बाद मालासेरी मंदिर प्रांगण में आयोजित विशाल धर्म सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान श्री देवनारायण के अवतार की धरती एवं माता साडू की अखंड तपोभूमि भक्ति और शक्ति एवं मेवाड़ की पावन धरती पर आने का सौभाग्य मिला है।

rajasthan

भगवान श्री देवनारायण जी सामाजिक समरसता की प्रतीक थे। उनका जीवन संघर्षों और कठिनाइयों से भरा रहा उनके संघर्षों से हमें एक नई ऊर्जा मिलती हैं। लोक कल्याण के लिए देवनारायण जी ने अपना पूरा जीवन बिता दिया,भगवान श्री देवनारायण एवं साडू माता जी का आशीर्वाद गुर्जर समाज को हमेशा मिलता रहता है,

गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेडम एवं केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने भी सभा को संबोधित किया. जम्मू कश्मीर से नक्शबंदी गद्दीनशी दरबार ए यूनिसिया कुपवाड़ा से पीर मोहम्मद मकबूल एवं अधिवक्ता शौकत हुसैन ने धर्म सभा को संबोधित करते हुए भगवान श्री देवनारायण जी के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया।

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en

https://x.com/rajsthan15735

https://www.chankyanewsindia.com/

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

Rajasthan// धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर शंकराचार्य बोले – समाज को एक पार्टी के पक्ष में एकजुट करने पर दे रहे जोर, ये धर्म का विषय नहीं

Jaipur//रविवार को जयपुर एयरपोर्ट पर नजर आए आमिर खान ,

Rajasthan// जयपुर में तीन दिन के लिए ट्रैफिक व्यवस्था को बदला गया

Rajasthan// PM नरेंद्र मोदी पहुंचे जयपुर , राइजिंग राजस्थान समिट का उद्घाटन करेंगे:

Rajasthan// राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट की तैयारियों का जायजा लिया

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *