Rajasthan// जयपुर में हुआ हादसा , कंटेनर ने सड़क किनारे सो रहे दो लोगों को कुचला,

chakasu

Rajasthan// जयपुर में हुआ हादसा , कंटेनर ने सड़क किनारे सो रहे दो लोगों को कुचला,

chakasu
chakasu

जयपुर में कंटेनर ने सड़क किनारे सो रहे दो लोगों को कुचल दिय। हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार आरोपी ड्राइवर नशे में था घटना जयपुर-कोटा हाईवे पर चाकसू थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात 11 बजे की है।

चाकसू पुलिस ने बताया ने बताया कि हादसे में रामपुर (यूपी) के रहने वाले चांद बाबू (35) और भतीजा अजहर (14) को कंटेनर ने कुचल दिया। दोनों सड़क किनारे लगे अस्थाई टेंट में सो रहे थे। हादसे के बाद दोनों काफी देर तक तड़पते रहे। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद घायलों को जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

rajasthan
एक व्यक्ति ने बताया कि सफेद रंग का कंटेनर तेज रफ्तार में जयपुर से टोंक की तरफ जा रहा था। होटल के पास हाईवे से करीब 20 फीट नीचे उतरकर कंबल बेचने वाले दो लोगों को कुचल दिया।
घटना के बाद कंटेनर को रोकने के बजाय वापस हाईवे पर चढ़ाते हुए डिवाइडर को टक्कर मार दी। इसके बाद घटना स्थल से 100 मीटर दूर ढाबे पर कंटेनर को रोकने के बाद आरोपी ड्राइवर खाना खा रहा था। पुलिस को ड्राइवर के पास से शराब की बोतलें भी मिली हैं। आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर कंटेनर को जब्त कर लिया गया है।

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en

https://x.com/rajsthan15735

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

https://www.chankyanewsindia.com/

Rajasthan// PM मोदी पर हमले की धमकी देने वाले युवक को अजमेर से किया गिरफ्तार

Rajasthan// जयपुर एक दिवसीय दौरे पर राहुल गाँधी , ‘नेतृत्व संगम’ सम्मेलन में शामिल हुए

Rajasthan// पीएम के दौरे को लेकर 3200 से ज्यादा पुलिसकर्मी संभालेंगे सुरक्षा का जिम्मा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *