Rajasthan//भजनलाल सरकार ने 9 नई निवेश अनुकूल नीतियां की शुरू, राजस्थान को अग्रणी राज्य बनाने की दिशा महत्वपूर्ण कदम
मुख्यमंत्री ने 9 नई नीतियों का किया अनावरण , ये नीतिया प्रदेश की आर्थिक प्रगति, समृद्धि और रोजगार सृजन का मजबूत आधार बनेंगी
सीएम भजनलाल शर्मा ने राज्य में निवेश अनुकूल वातावरण तैयार करने एवं प्रदेश की अर्थव्यवस्था को दोगुना करने के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए राज्य सरकार निवेश अनुकूल 9 नई नीतियों लॉन्च की। बुधवार को विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े उद्योगपति एवं स्टेक होल्डर्स की उपस्थिति में सीएम कार्यालय स्थित कन्वेंशन हॉल में इन नवीन नीतियों की लॉन्चिंग हुई। इस दौरान सीएम ने कहा कि प्रदेश की आर्थिक प्रगति, रोजगार सृजन और सामाजिक समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए तैयार की गई ये नीतियां राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में आने वाले निवेश के परिपक्व होने का मजबूत आधार बनेंगी।
ये नीतियां लॉन्च की गई
1. राजस्थान एमएसएमई नीति-2024 के माध्यम से प्रदेश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को ऋण पर अतिरिक्त ब्याज सब्सिडी, तकनीकी उन्नयन और गुणवत्ता प्रमाणन में सहायता मिलेगी।
2. निर्यात संवर्द्धन नीति निर्यातकों को दस्तावेजीकरण, तकनीकी अपग्रेडेशन और अंतर्राष्ट्रीय आयोजनों में भागीदारी के लिए मदद करेगी।
3. एक जिला-एक उत्पाद (ODOP) नीति राज्य के हर जिले के विशिष्ट उत्पादों और शिल्प को बढ़ावा देने के लिए नीति लाई जा रही है।
4. पर्यटन इकाई नीति-2024 में इको टूरिज्म यूनिट, फिल्म सिटी, हेरिटेज रेस्टोरेंट, होटल हाउसिंग, इनडोर/आउटडोर प्ले जोन, जैसी 24 इकाइयों को शामिल किया गया है
5. एकीकृत स्वच्छ ऊर्जा नीति राजस्थान को स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में अग्रणी बनाने के उद्देश्य से लाई जा रही है।
6. खनिज नीति-2024 से राज्य की जीडीपी में खनिज क्षेत्र की हिस्सेदारी बढ़ेगी।
7. एम-सेण्ड नीति निर्माण कार्यों में खनिज बजरी के स्थान पर एम-सेण्ड के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए यह नीति लागू की गई है।
8. क्लस्टर विकास योजना राज्य में क्लस्टर आधारित विकास के जरिए शिल्पकारों और लघु उद्योगों की उत्पादकता और गुणवत्ता में सुधार किया जाएगा।
9. AVGC & XR नीति एनीमेशन, गेमिंग और एक्सटेंडेड रियलिटी के क्षेत्र में राज्य को अग्रणी बनाने के लिए यह नीति लागू की गई है।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/
Rajasthan//राजस्थान में मेडिकल ट्यूरिज्म को मिलेंगे नए आयाम
Rajasthan//हज यात्रा—2025, ट्रेनर्स के लिए ऑनलाईन आवेदन 13 दिसम्बर तक आमंत्रित
Delhi//मदन राठौड़ ने बच्चों में नशे जैसे गंभीर विषय पर सदन का ध्यान आकर्षण किया
Rajasthan//प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ की शिष्टाचार भेंट