Rajasthan//हज यात्रा—2025, ट्रेनर्स के लिए ऑनलाईन आवेदन 13 दिसम्बर तक आमंत्रित

rajasthan

Rajasthan//हज यात्रा—2025, ट्रेनर्स के लिए ऑनलाईन आवेदन 13 दिसम्बर तक आमंत्रित

हज यात्रा—2025, ट्रेनर्स के लिए ऑनलाईन आवेदन 13 दिसम्बर तक आमंत्रित, हज कमेटी के अधिशाषी अधिकारी श्री अबु सुफियान चौहान ने बताया कि ट्रेनर के आवेदन हेतु अभ्यर्थी के लिए कक्षा 12वीं अथवा समकक्ष पास होना

राजस्थान स्टेट हज कमेटी के अधिशाषी अधिकारी श्री अबु सुफियान चौहान ने बताया कि ट्रेनर के आवेदन हेतु अभ्यर्थी के लिए कक्षा 12वीं अथवा समकक्ष पास होना तथा सूचना प्रोद्यौगिकी का ज्ञान आवश्यक है। आवेदक कम से कम एक बार हज किया हो, पिछले 05 वर्ष के दौरान हज करने वाले अभ्यर्थियों को वरियता दी जायेगी।

आवेदक के खिलाफ न्यायालय में कोई अपराधिक मामला दर्ज न हो। वह अग्रेजी, उर्दू, हिन्दी एवं स्थानीय भाषा में वार्तालाप करने में दक्ष हो तथा उसे हज, उमरा के अरकान एवं यात्रा संबंधित सभी गतिविधियों का पूर्ण ज्ञान हो। आवेदक का शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ्य होना तथा प्रशिक्षण कार्य में सक्षम होना अनिवार्य है। वह सामूहिक रूप से हज यात्रियों को भाषण एवं संबोधन करने में सक्षम हो। उसे कम्प्यूटर का बेसिक ज्ञान हो एवं वाट्सएप, ई-मेल पर मैसेज के जरिये सूचनाएँ भेजने में सक्षम हो।

rajasthan
आवेदक को हज सुविधा ऐप पर कार्य करने का ज्ञान आवश्यक है। आयु सीमा 25 से 60 वर्ष रखी गई है। हज कमेटी ऑफ इण्डिया द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा में पास अभ्यर्थियों का साक्षात्कार कर अंतिम चयन किया जायेगा।
ऑनलाइन आवेदन पत्र की प्रति मय शैक्षणिक योग्यता प्रमाण-पत्र, हज/ उमराह का वीजा एवं संबंधित दस्तावेजों की प्रति संलग्न कर दिनांक 17 दिसम्बर, 2024 तक कमरा नं. 1106, प्रथम तल मुख्य भवन, शासन सचिवालय को कार्यालय समय पर पहुँचाया जाना आवश्यक है।

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356\

https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en

https://x.com/24x7Now

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

https://chankyanewsindia.com/

Delhi//मदन राठौड़ ने बच्चों में नशे जैसे गंभीर विषय पर सदन का ध्यान आकर्षण किया

Rajasthan//प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ की शिष्टाचार भेंट

Rajasthan//डोटासरा ने भजनलाल सरकार पर सवाल उठाए , बोले – सीएम ने आंखें मूंद रखी है

Rajasthan//देवली-उनियारा में हुए थप्पड़ कांड पर मुख्‍य सच‍िव और DGP को भेजा नोटिस

Jaipur//बगरू थाना पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से चोरी की महिंद्रा मार्शल गाड़ी भी बरामद की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *