Rajasthan//डोटासरा ने भजनलाल सरकार पर सवाल उठाए , बोले – सीएम ने आंखें मूंद रखी है

गोविंद सिंह डोटासरा ने मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा के मुद्दे पर भजनलाल सरकार पर सवाल उठाये बोले – कैबिनेट मंत्री अगर राज्य मंत्री से मिलकर गुहार लगा रहा है , यह सरकार के लिए शर्म की बात है
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा के मुद्दे पर भजनलाल सरकार पर सवाल उठाए हैं। डोटासरा ने कहा कि बिल्ली को देखकर कबूतर के आंख बंद करने से वह उसे नहीं छोड़ती, उसी तरह सीएम ने समस्याओं से आंखें मूंद रखी हैं कि समस्याएं आएगी और अपने आप समाधान हो जाएगा।
डोटासरा ने कहा- मंत्री और सीएम की यह आंख मिचौली कब तक चलेगी, यह तमाशा है। एक कैबिनेट मंत्री अगर राज्य मंत्री से मिलकर गुहार लगा रहा है तो यह सरकार के लिए शर्म की बात है। एक कैबिनेट मंत्री अपनी पुलिस के ऊपर आरोप लगा रहा है कि गलत रिपोर्ट मुख्यमंत्री को दे रहे हैं, मुख्यमंत्री गृहमंत्री भी हैं, इससे बड़ी शर्म की बात क्या हो सकती है?
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा- एक मंत्री रात को जाकर पुलिस अधिकारियों के चंगुल से लोगों को छुड़वाता है, इसमें किरोड़ी या पुलिस में कौन सही है? पुलिस सही है तो फिर किरोड़ीलाल पर राज कार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज होना चाहिए और किरोड़ीलाल सही और पुलिस गुंडागर्दी कर रही है तो पुलिस के खिलाफ एक्शन होना चाहिए।
डोटासरा ने कहा- मुख्यमंत्री ने तो ठान रखा है, मैं नहीं करूंगा। मुझे कुछ नहीं करना तो यह उनकी गलतफहमी है। यह राजस्थान की जनता देख रही है और आने वाले समय में इनको सदन और सड़क दोनों जगह कांग्रेस पार्टी घेरेगी।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/
Rajasthan//देवली-उनियारा में हुए थप्पड़ कांड पर मुख्य सचिव और DGP को भेजा नोटिस
Jaipur//बगरू थाना पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से चोरी की महिंद्रा मार्शल गाड़ी भी बरामद की
Rajasthan//जयपुर पुलिस की अभिनव पहल पुलिस व जनता के बीच बॉलीबॉल लीग का किया आयोजन
Rajasthan//सफाई कर्मचारियों के अनुभव प्रमाण पत्र नही बनने को लेकर सफाई आयोग मुख्यमंत्री को लिखा पत्र