Rajasthan //जयपुर पुलिस की अभिनव पहल पुलिस व जनता के बीच बॉलीबॉल लीग का किया आयोजन

जयपुर पुलिस की अभिनव पहल पुलिस व जनता के बीच दूरियों को खत्म आमजन के बीच मेल मिलाप बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू की गई, उत्तर जिले की वॉलीबॉल लीक का बुधवार को चौगान स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में पुलिस एवं आमजन के संयुक्त खिलाड़ियों कि आमेर टीम (पुरुष) विजेता रही, वहीं दूसरी और महिला पुलिस टीम भी फाइनल में विजेता रही, राजस्थान पुलिस महानिदेशक उत्कल रंजत साहू वॉलीबॉल लीक के फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि रहे,
उन्होंने कहा कि आयुक्तालय में इस तरह के आयोजन समय-समय पर होते रहने चाहिए ताकि पुलिस एवं जनता के मध्य तालमेल हमेशा बना रहे, पैरा ओलंपिक मेडल विजेता श्री देवेंद्र झांझडिया वॉलीबॉल लीग के फाइनल गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में शिरकत करते हुए कहा कि खेलों में खिलाड़ियों के लिए उम्र कोई बाधा नहीं होती है
अगर खिलाड़ी में जुनून है तो वह कुछ भी कर सकता है उन्होंने कहा कि एक टीम गोल्ड जीता है तो वही उपविजेता ने हमारा दिल जीत है, लीग के फाइनल मैच में पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रथम कुंवर राष्ट्रदीप, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वितीय रामेश्वर सिंह चौधरी, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रशासन योगेश दाधीच, पुलिस उपायुक्त उत्तर श्रीमती राशि डोगरा, पुलिस उपायुक्त पश्चिम अमित कुमार, पुलिस उपायुक्त यातायात सागर एवं उत्तर जिले के आला पुलिस अधिकारी मौजूद रहे
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/
Rajasthan//सफाई कर्मचारियों के अनुभव प्रमाण पत्र नही बनने को लेकर सफाई आयोग मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
Rajasthan//मुरलीपुरा थाना पुलिस ने चोरी ट्रक को खरीदने वाले आरोपियो को किया गिरफ्तार
Rajasthan//20 वर्षों तक भारत माता की सेवा करके देश का वीर सैनिक अपने पैतृक गांव को आया