Rajasthan//भजनलाल ने यूपी के सीएम योगी का लिखा पत्र , पत्र में सीएम ने महाकुंभ में राजस्थान पैवेलियन के लिए जमीन देने की मांग

rajasthan

Rajasthan//भजनलाल ने यूपी के सीएम योगी का लिखा पत्र , पत्र में सीएम ने महाकुंभ में राजस्थान पैवेलियन के लिए जमीन देने की मांग

 

राजस्थान CM में यूपी के सीएम योगी का लिखा पत्र , पत्र में उन्होंने ने महाकुंभ में राजस्थान पैवेलियन के लिए जमीन देने की और श्रद्धालुओं को चिकित्सा सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाने की मांग की

अगले साल प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में राजस्थान सरकार अपने श्रद्धालुओं के लिए पवेलियन बनाना चाहती है। जहां राजस्थान से महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालु आराम कर सके। वहीं उस पवेलियन में श्रद्धालुओं को चिकित्सा सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके।
इसे लेकर सीएम भजनलाल शर्मा ने आज उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। पत्र में सीएम भजनलाल शर्मा ने प्रयागराज के संगम तट पर राजस्थान पवेलियन के लिए भूखंड आवंटन करने का अनुरोध सीएम योगी से किया हैं। इसमें राजस्थान से जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रहने, खाने-पीने और मेडिकल जैसी सुविधाएं मिलेगी।

सीएम भजनलाल शर्मा ने उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को लिखे पत्र में कहा कि राजस्थान को कुंभ मेला स्थल के निकट राजस्थान का एक पवेलियन स्थापित करने के लिए भूखंड आवंटित किया जाए। ये पवेलियन स्थापित होने से राजस्थान के लाखों श्रद्धालुओं के विश्राम, जलपान तथा चिकित्सा सहित अन्य व्यवस्था सुनिश्चित हो सकेगी।
मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में आशा व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तरप्रदेश सरकार का सहयोग राजस्थान के श्रद्धालुओं के महाकुंभ के अनुभव को बेहतर बनाने के साथ ही देश की सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक परंपरा को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा।
गौरतलब है कि अगले साल 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक उत्तरप्रदेश के प्रयागराज के संगम तट पर महाकुंभ होने जा रहा हैं।

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/

https://x.com/24x7Now

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

https://www.chankyanewsindia.com/

Rajasthan//20 वर्षों तक भारत माता की सेवा करके देश का वीर सैनिक अपने पैतृक गांव को आया

Rajasthan//रेलवे जीएम रेलवे स्टेशन का जायजा लिया और बोले – दो माह में इलेक्ट्रिक ट्रेन होगी शुरू,

Punjab//पूर्व डिप्टी CM सुखबीर सिंह बादल पर फायरिंग हुई , सुखबीर सिंह गोल्डन टेंपल के बाहर सेवा कर रहे थे ,

Rajasthan//राजेंद्र गुर्जर ने विधानसभा सदस्य के रूप में शपथ ली , दूसरी बार बने विधायक

Rajasthan//शपथ ग्रहण आयोजन पर लोकतांत्रिक मूल्यों की अवमानना हुई है , बेनीवाल ने राजस्थान सरकार और कांग्रेस पर सवाल उठाये

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *