Rajasthan//राजेंद्र गुर्जर ने विधानसभा सदस्य के रूप में शपथ ली , दूसरी बार बने विधायक

नवनिर्वाचित भाजपा विधायक राजेंद्र गुर्जर ने मंगलवार दोपहर विधानसभा में स्पीकर के कक्ष में 16वीं विधानसभा सदस्य के रूप में शपथ ली। उन्होंने कहा – गांव और हर गलिओ में खुशहाली और प्रगति की रोशनी लाना मेरा धर्म है
देवली-उनियारा से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक राजेंद्र गुर्जर ने मंगलवार दोपहर विधानसभा में स्पीकर के कक्ष में 16वीं विधानसभा सदस्य के रूप में शपथ ली। उन्हें स्पीकर वासुदेव देवनानी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इनके साथ उपचुनाव में जीते सभी सात विधायकों ने भी शपथ ली।
विधायक की शपथ लेने के बाद विधायक राजेंद्र गुर्जर ने कहा कि आज का दिन मेरे लिए भावुकता और गर्व से भरा हुआ है। देवली-उनियारा की जनता के अपार स्नेह और विश्वास के बल पर आज मैंने राजस्थान विधानसभा में विधायक के रूप में शपथ ली। यह शपथ केवल एक जिम्मेदारी नहीं बल्कि देवली-उनियारा के हर नागरिक के विकास विश्वास और स्वाभिमान का संकल्प है। देवली उनियारा के हर गांव और हर गली में खुशहाली और प्रगति की रोशनी लाना मेरा धर्म है।
बता दे कि नव निर्वाचित हुए राजेन्द्र गुर्जर देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र से दूसरी बार विधायक चुने गए हैं। वे 2013 से 2018 तक तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सरकार में विधायक रह चुके हैं। पहले कार्यकाल में उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेता व तत्कालीन विधानसभा उपाध्यक्ष रामनारायण मीणा को 29635 वोटों से हराया था। उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को 41141 वोटों से हराकर जीत दर्ज की। इस चुनाव में कांग्रेस की बहुत बड़ी हार हुई है। कांग्रेस प्रत्याशी की जमानत जब्त हो गई। कांग्रेस प्रत्याशी तीसरे नंबर पर रहा है।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/
https://www.chankyanewsindia.com/
Rajasthan//देर रात छात्र की गिरफ़्तारी से भड़के किरोड़ी महिला पुलिस कर्मी से हुई नोक झोक
Rajasthan//पुलिस थाना विश्वकर्मा ने मोबाइल चोरों को किया गिरफ्तार