Rajasthan//अजमेर दरगाह मामले में बिग बॉस फेम एजाज खान का बयान बोले – इनसे मत उलझो, सुलग जाओगे
बिग बॉस फेम एजाज खान ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह जियारत करने आए. इस दौरान अजमेर दरगाह याचिका मामले पर बयान दिया. कहा – इनसे मत उलझो, उलझ जाओगे, सुलग जाओगे.”
अजमेर ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती दरगाह में मन्दिर का दावा करने वाली याचिका स्वीकार होने के बाद बयानबाजी तेज हो गई है. अब इस मामले में बिग बॉस फेम एजाज खान की भी एंट्री हो गई है. एजाज खान ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह (Dargah) जियारत करने आए. उन्होंने कहा कि ये गरीब नवाज है, इन्होंने कई गरीबों को अमीर बना दिया है. यहां हिन्दू, मुस्लिम, सिख और ईसाई सब आते हैं, सब मांगते हैं और सबको मिलता है. इस दौरान उन्होंने याचिकाकर्ता के दावों के सवाल पर भी जवाब दिया.
उन्होंने याचिकाकर्ता विष्णु गुप्ता के सवाल पर कहा कि देख लेना उसकी सात पीढ़ियों का क्या हो जाएगा, ये गरीब नवाज हैं. इन्होंने कई भिखारियों को अमीर बना दिया. याचिकाकर्ता की ओर से किए जा रहे दावे पर बात करते हुए एजाज खान बोले, “मैंने कहा है कि इनसे मत उलझो, उलझ जाओगे, सुलग जाओगे.”
अजमेर शरीफ दरगाह मामले में याचिका पर सुनवाई इसी महीने होगी. अजमेर की निचली अदालत ने सभी पक्षकारों को नोटिस करते हुए 20 दिसंबर को मामले में अगली सुनवाई की तारीख मुकर्रर की है. बता दें कि याचिकाकर्ता विष्णु गुप्ता हिन्दू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. विष्णु गुप्ता का इस तरह का यह कोई पहला दावा नहीं है. इससे पहसे भी वह कई बड़े मुद्दों को लेकर चर्चा का विषय बन चुके हैं.
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/
Rajasthan; जयपुर में प्रदर्शन कर रहे ABVP के छात्रों का आरोप, बीजेपी MLA को घेरा
Rajasthan; कांग्रेस विधायक अभिमन्यु पूनिया पर भड़काऊ भाषण देने का केस दर्जRajasthan//कांग्रेस सरकार की योजना को भजनलाल सरकार ने किया बंद
Rajasthan//कांग्रेस सरकार की योजना को भजनलाल सरकार ने किया बंद
Rajasthan; सरपंच चुनाव पर मंत्री मदन दिलावर का बड़ा बयान