Rajasthan//राजस्थान के कई सरपंचों के कार्यकाल जनवरी में समाप्त हो जाएंगे. लेकिन, अब तक पंचायत चुनाव की तस्वीर साफ नहीं हो पाई. अब पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने इस पर बड़ा बयान दिया है
मंत्री मदन दिलावर ने कहा, “कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया जाएगा कि प्रशासक लगेंगे या नहीं लगेंगे. वन स्टेट, वन इलेक्शन के तहत पंचायतीराज संस्थाओं और स्थानीय निकायों के साथ सहकारी संस्थाओं के चुनाव कराए जा सकते हैं.” सरपंचों की मांग है कि पंचायतों का फंड जल्द जारी कर दिया जाए. गांव की सरकार ने साफ कर दिया है कि प्रशासक किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर ने सोमवार (2 दिसंबर) को जिला परिषद के सीईओ और पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों की बैठक ली. उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र को स्वच्छ रखने पर ध्यान देने के लिए कहा. ठेका फर्म के माध्यम से सफाईकर्मी लगाए जाएंगे. सफाईकर्मी को 11 से 13 हजार रुपए हर महीने वेतन मिलेगा. दिलावर ने यह भी बताया कि शिक्षा संकुल में इस तरह का केन्द्र बनाया जा रहा है, जहां से राज्य के सभी स्कूलों की मॉनिटरिंग कर सकते हैं. यह प्रयास है कि प्रधानमंत्री से इसका लोकार्पण कराया जाए
पंचायतीराज विभाग के शासन सचिव डॉ. जोगाराम ने निर्देश दिए कि ग्राम पंचायतों में स्वच्छता की प्राथमिकता के साथ ही चारागाह और तालाबों से अतिक्रमण हटाएं. मंत्री दिलावर ने कहा, अक्सर गरीब लोगों का अतिक्रमण ही हटाया जाता है. इस बार प्रभावशाली लोगों का अतिक्रमण सबसे पहले हटाएं.
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/
Rajasthan; तेज रफ्तार थार जीप दुकान में जा घुसी 6 लोग घायल हुए घायल
Rajasthan; 5 हजार क्विंटल गेहूं गबन करने का आरोप 11 राशन डीलरों की संपत्ति होगी कुर्क
Rajasthan; महाराणा प्रताप सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजमेर पहुंचे
Rajasthan; जयपुर में सफाई कर्मचारियों की भर्ती स्थगित, हड़ताल पर लगा ब्रेक
Rajasthan; धर्मांतरण कानून पर गोविंद सिंह डोटासरा का बयान