Rajasthan; जयपुर में शुरू होगा हिस्ट्री फेस्टिवल ‘फाइनेंशियल लिटरेसी एंड फोक आर्ट’ विषय पर होगा फेस्ट

rajasthan

Rajasthan//जयपुर में शुरू होगा हिस्ट्री फेस्टिवल ‘फाइनेंशियल लिटरेसी एंड फोक आर्ट’ विषय पर होगा फेस्ट

महाराजा सवाई मान सिंह (एमएसएमएस) द्वितीय संग्रहालय ट्रस्ट की शिक्षा शाखा 3 से 6 दिसंबर तक जयपुर के सिटी पैलेस में वार्षिक जयपुर हिस्ट्री फेस्टिवल (जेएचएफ) का आयोजन करने जा रही है। यह चार दिवसीय फेस्टिवल प्रतिदिन सुबह प्रार्थना के साथ शुरू होगा

एमएसएमएस द्वितीय संग्रहालय के चेयरमैन सवाई पद्मनाभ सिंह ने कहा- जयपुर हिस्ट्री फेस्टिवल के पिछले सफल आयोजनों की तरह, इस वर्ष भी एक नई थीम ‘फाइनेंशियल लिटरेसी एंड फोक आर्ट’ के साथ जेएचएफ का आयोजन किया जाएगा। इस फेस्टिवल में पूरे भारत के विभिन्न स्कूलों के स्टूडेंट्स भाग लेने जा रहे हैं। यह फेस्टिवल छात्रों के लिए लोकप्रिय लोक कथाओं और उनसे जुड़ी दिलचस्प कहानियों के माध्यम से वित्तीय साक्षरता के बारे में जानने का एक अनूठा मंच प्रदान करेगा।
जेएचएफ 2024 में देश भर से लगभग 50 स्कूल पंजीकृत है। इनमें जयपुर के 35 स्कूल और दिल्ली, गुड़गांव, नोएडा, गाजियाबाद, मुंबई और जम्मू के 15 स्कूल शामिल हैं। इस फेस्टिवल के लिए छात्रों और शिक्षकों को तैयार करने के लिए ट्रस्ट ने विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों द्वारा प्रैक्टिकल ट्रेनिंग सेशंस आयोजित किए। इस चार दिवसीय फेस्टिवल में 10 हजार से अधिक छात्रों के भाग लेने की उम्मीद है।

 

यह फेस्टिवल आधुनिक पैडागॉजिकल मैथड्स के साथ संरेखित है और बच्चों को सीखने के लिए अधिक सार्थक और दिलचस्प दृष्टिकोण प्रदान करेगा और साथ ही, यह राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 द्वारा निर्धारित सर्वांगीण विकास के लक्ष्यों की प्राप्ति में भी योगदान करेगा। प्राथमिक और माध्यमिक कक्षा के विद्यार्थियों को ध्यान में रखते हुए आयोजित इस फेस्टिवल का उद्देश्य उन्हें कम उम्र से ही वित्तीय साक्षरता प्रदान करना, उन्हें अपने भविष्य को जिम्मेदारी से आगे बढ़ाने के लिए सशक्त बनाना तथा संभावित वित्तीय फ्रॉड और स्कैम के प्रति जागरूक होकर वित्तीय रूप से समझदार वयस्क बनाना है।
गौरतलब है कि फाइनेंशियल लिटरेसी फेस्टिवल का पहला संस्करण वाराणसी में आयोजित किया गया था, इसके बाद जयपुर संस्करण सिटी पैलेस में आयोजित किया जाएगा।

https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://x.com/24x7Now

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

https://www.chankyanewsindia.com/

Rajasthan; तेज रफ्तार थार जीप दुकान में जा घुसी 6 लोग घायल हुए घायल

Rajasthan; धर्मांतरण कानून पर गोविंद सिंह डोटासरा का बयानRajasthan; 5 हजार क्‍विंटल गेहूं गब‍न करने का आरोप 11 राशन डीलरों की संपत्‍ति‍ होगी कुर्क

Rajasthan; उपाध्याय पार्क में हुई आदिवासी आरक्षण मंच की बैठक , पूर्व मंत्री मालवीया पहुंचे

Jaipur; PM मोदी दिसंबर में दो बार जयपुर आएंगे

Rajasthan; 5 हजार क्‍विंटल गेहूं गब‍न करने का आरोप 11 राशन डीलरों की संपत्‍ति‍ होगी कुर्क

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *