Rajasthan// 5 हजार क्विंटल गेहूं गबन करने का आरोप 11 राशन डीलरों की संपत्ति होगी कुर्क

बारां जिला प्रशासन ने राशन डीलरों पर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है, इनसे कुल 1 करोड़ 41 लाख रुपये की वसूली की जाएगी. डीलरों के खिलाफ पीडीआर एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.
राजस्थान के बारां जिले में 11 राशन डीलरों की संपत्ति कुर्क की जाएगी . इन डीलरों पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत गरीबों के लिए आवंटित गेहूं का गबन करने का आरोप है. जिला प्रशासन के निर्देश पर रसद विभाग इन डीलरों पर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इनसे कुल 1 करोड़ 41 लाख रुपये की वसूली की जाएगी. जिला रसद अधिकारी अनिल चौधरी ने बताया कि प्रदेश स्तरीय निरीक्षण टीम की गई जांच में इन 11 राशन डीलरों के यहां गड़बड़ी पाई गई थी.
उन्होंने कहा कि इन राशन डीलरों ने गरीबों को गेहूं वितरण करने वाले 5 हजार 348 क्विंटल गेहूं का गबन किया. गबन का पता लगने पर विभाग ने इनसे गेहूं के वास्तविक कीमत की वसूली किये जाने का नोटिस दिया गया था. लेकिन, यह डीलर राशि नहीं जमा करा रहे गेहूं का गबन होने की पुष्टि होने के बाद इन डीलरों के खिलाफ पीडीआर एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. इनके राशन डीलर लाइसेंस पहले ही निरस्त किए जा चुके हैं, और अब इनसे वसूली की प्रक्रिया शुरू की गई है. राशि जमा नहीं कराने पर इन 11 राशन डीलरों के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है.
सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत आवंटित गेहूं में गबन करने वाले इन डीलरों की संपत्तियों का पता किया जा रहा है, जिसके बाद इनकी संपत्तियों को नीलाम कर राज्य सरकार की राशि की भरपाई की जाएगी.
https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/
https://www.chankyanewsindia.com/
Rajasthan; उपाध्याय पार्क में हुई आदिवासी आरक्षण मंच की बैठक , पूर्व मंत्री मालवीया पहुंचे
Jaipur; PM मोदी दिसंबर में दो बार जयपुर आएंगे
Rajasthan; महाराणा प्रताप सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजमेर पहुंचे
Rajasthan; शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने अजमेर दरगाह विवाद को लेकर दिया बयान