Rajasthan; उपाध्याय पार्क में हुई आदिवासी आरक्षण मंच की बैठक , पूर्व मंत्री मालवीया पहुंचे

rajasthan

Rajasthan//उपाध्याय पार्क में हुई आदिवासी आरक्षण मंच की बैठक , पूर्व मंत्री मालवीया पहुंचे

 

आदिवासी आरक्षण मंच की बैठक उपाध्याय पार्क में हुई। इसमें पूर्व मंत्री महेंद्रजीतसिंह मालवीया ने 24 नवंबर की आरक्षण महारैली से परे रहे लोगों की ओर इशारा कर कहा कि क्षेत्र में ऐसे लोगों को आदिवासी समाज के नहीं, खुद के अस्तित्व की चिंता है। उन्होंने कहा कि मैंने खुलकर मंच का समर्थन किया है। अब कुछ भी हो जाए मंच के साथ सदैव खड़ा रहूंगा।

जब उच्चतम न्यायालय ने फैसला दिया है तो अब बस सरकार से एकजुट होकर मांगने की आवश्यकता है।
बैठक में मंच की केंद्रीय कमेटी के सलाहकार प्रो. कमलकांत कटारा ने कहा कि सरकार से पंचायतीराज चुनाव से पूर्व सभी को मिलकर कोटे में कोटा पृथक आरक्षण की मांग पूरी करवानी होगी। इसके लिए डूंगरपुर, प्रतापगढ़, उदयपुर संपूर्ण क्षेत्र में आंदोलन का शांतिपूर्ण ढंग से विस्तार होना चाहिए। कमेटी सलाहकार प्रो.मणिलाल गरासिया ने भी कहा कि मंच से किसी को विरोध नहीं है।

 

विरोध केवल एक राजनीतिक पार्टी कर रही है जो मंच को नींव बनाकर खड़ी हुई लेकिन अब केवल अपना राजनीतिक अस्तित्व बचाए रखने में जुटी है। मंच के बलवंतसिंह मछार ने बताया कि दीपसिंह वसुनिया, दिनेश राणा, डूंगरपुर जिला संयोजक एडवोकेट चंदूलाल बरण्डा, रिटायर अधिशासी अभियंता राजेन्द्र परमार, राजेन्द्र पटेल, कमलेश पारगी, गणेशलाल डामोर,नवीन खराड़ी, प्रकाश रावत, राकेश पारगी ने भी एकमत से अपनी मांगें पूरी कराने सरकार पर दबाव बनाने के लिए आंदोलन को संपूर्ण अनुसूचित क्षेत्र में विस्तार जोर दिया। संचालन केसरसिंह डामोर ने किया।

https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://x.com/24x7Now

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

https://www.chankyanewsindia.com/

Rajasthan; महाराणा प्रताप सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजमेर पहुंचे

Rajasthan; जयपुर में सफाई कर्मचारियों की भर्ती स्थगित, हड़ताल पर लगा ब्रेक

Rajasthan; राइजिंग राजस्थान से होगी पर्यटकों की भरमार चमकेगा राजस्थान दमकेंगे राजस्थानी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *