Rajasthan//अजमेर दरगाह में शिव मंदिर होने का दावा करने वाली याचिका को लेकर राजेंद्र राठौड़ ने और केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी दिया बयान बोले – यह मामला चाय के प्याला में तूफान जैसा है कोर्ट जो फैसला आएगा, वही मान्य होगा
अजमेर में ख्वाजा साहब की दरगाह में शिव मंदिर होने का दावा करने वाली याचिका को लेकर सियासी बयानबाजी जारी है। पूर्व उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा- अभी एडमिशन भी नहीं हुआ है और यह मामला चाय के प्याला में तूफान जैसा है। इस बात को आगे नहीं बढ़ाना चाहिए। कोर्ट का जो भी निर्णय होगा, वह सब को मानना चाहिए।

वहीं केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी कहा- भारतीय संविधान में हर नागरिक को कोर्ट में अपनी मांग रखने का हक है। सबको कोर्ट पर भरोसा रखना चाहिए।
राजेंद्र राठौड़ रविवार को एक दिवसीय अजमेर दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए कहा- सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह को लेकर कोर्ट ने जो आदेश दिए हैं, अभी एडमिशन की स्टेज पर है। केवल नोटिस जारी किए गए। भारतीय संविधान के अनुसार हर भारतीय को कोर्ट में दावा पेश करने का राइट दिया गया है। दावा पेश करने पर कोर्ट ने पक्षकारों से जवाब मांगा है। इसके लिए नोटिस दिए गए हैं।
उधर, केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने रविवार को अजमेर में ब्यावर रोड पर डीएवी हॉस्टल से आनासागर एस्केप चैनल तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा- दरगाह को लेकर जो याचिका दायर की गई है, उसमें कोर्ट का जो फैसला आएगा, वह सभी को मान्य होगा। कोर्ट पर सबको भरोसा करना चाहिए।
चौधरी ने कहा- भारतीय संविधान में हर नागरिक को अपनी बात रखने का हक है। कोर्ट ने इसके लिए नोटिस भी जारी किए हैं और जो कोर्ट सुनवाई के बाद फैसला देगी, उस पर सबको विश्वास होना चाहिए।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/
Rajasthan; कोटा में निर्माणाधीन टनल में हुआ बड़ा हादसा
Rajasthan; देवली उनियारा में हुई हिंसा के 17 दिन बाद समरावता पंहुचे प्रहलाद गुंजल
Rajasthan; दौसा में बीजेपी हार के बाद कांग्रेस विधायक दीनदयाल बैरवा ने दिया बयान