Rajasthan//अनीता हत्याकांड पर बेनीवाल के समर्थन में बीजेपी विधायक: विधायक बोले – कोई ना कोई जानकारी जरूर उनके पास होगी।

जोधपुर में अनीता चौधरी हत्याकांड को लेकर भाजपा से ओसियां विधायक सरकार से सीबीआई जांच की मांग की। इस मामले पर बीजेपी विधायक ने बेनीवाल का समर्थन किया। उन्होंने कहा- वह कह रहे हैं तो कोई ना कोई जानकारी जरूर उनके पास होगी। जांच एजेंसी की पड़ताल में सच सामने आ जाएगा।
कोई कितना भी प्रभावशाली क्यों ना हो कोई भी नहीं बचेगा। अगर मेरे पास कोई जानकारी है भी तब भी मैं बताने में असमर्थ हूं। वहीं बेनीवाल के खिलाफ टिप्पणियों से नाराज समर्थकों को लेकर उन्होंने कहा कि यह भारत का लोकतंत्र है। मतदान मन से होता है। जिसके भाग्य में होगा उसे मिलेगा।
ओसियां विधायक ने कहा- जोधपुर जैसे शांत शहर में जिस तरह से अनीता चौधरी की निर्मम हत्या की गई थी इससे हर कोई विचलित है। इस प्रकार की घटना का सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं है। इसके बारे में परिजनों और सब की मांग थी कि इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से की जाए। इस मामले में उन्हें सरकार की तरफ से वार्ता के लिए भेजा गया था जिसमें परिजनों ने सीबीआई जांच सहित 4 मांगों के बारे में कहा था।
शुक्रवार को ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मिला और इस दौरान हत्याकांड की जांच की मांग का पत्र राजस्थान सरकार की ओर से से सीबीआई को भेजा गया। इस मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के उन बयान का भी जवाब दिया जिसमें बेनीवाल ने कहा कि इस पूरे हत्याकांड मामले में कहीं बड़े नाम भी शामिल हैं जिन्हें दबाया जा रहा है। सियोल ने कहा कि चाहे कोई कितने भी बड़े नाम हो CBI जांच में सब सामने आ जाएगा। बेनीवाल ने यदि कहा है तो उनके पास कोई जानकारी होगी, लेकिन जांच एजेंसी की जांच में सब सामने आ जाएगा।
नागौर जिले के खींवसर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में बीजेपी की जीत के बाद हनुमान बेनीवाल के समर्थक बेनीवाल के खिलाफ टिप्पणियों को लेकर गुस्सा हैं।इसको लेकर विधायक सियोल ने कहा- जाट समाज बहुत बड़ा समाज है। लोकतंत्र में मतदान अपने मन का होता है। इसलिए जो भी राजनीतिक पार्टियां है वो लोकतांत्रिक प्रक्रिया के अनुसार जोर-आजमाइश करेगी। जिनके भाग्य में है वो मिलेगा और जिनके भाग्य में नहीं है वो नहीं मिलेगा। इसलिए मैं यही कहना चाहूंगा कि भारत का लोकतंत्र बहुत सुंदर है। यहां हारने वाला और जीतने वाला दल भी एक ही मंच पर बैठता है।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/
Rajasthan; दौसा में बीजेपी हार के बाद कांग्रेस विधायक दीनदयाल बैरवा ने दिया बयान
Rajasthan; राजस्थान सरकारने नए साल से पहले किया बड़ा एलान ; सरकारी कर्मचारियोंक के लिए तोहफा