Rajasthan//दौसा में बीजेपी हार के बाद कांग्रेस विधायक दीनदयाल बैरवा ने दिया बयान
सीएम-डिप्टी सीएम के गले की फांस निकाल दी:दौसा विधायक बोले- चुनाव के चक्कर में किरोड़ीलाल को एसिडिटी हुई; वे जयचंदों के इस्तीफे दिलवाएंगे
दौसा में किरोड़ीलाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा को हारने के बाद कांग्रेस विधायक दीनदयाल बैरवा ने कहा- मैंने प्रदेश सरकार के सीएम और डिप्टी सीएम के गले की फांस निकाल दी है। एक तरह से उनको चुनाव जितवा दिया।
किरोड़ीलाल से हाल-चाल पूछने की बात पर बैरवा ने कहा- मैं तो मीडिया में देख रहा था अस्पताल की तस्वीरें आ रही थी। उसके बाद भी मीडिया के जरिए पता लगा कि चुनाव के चक्कर में बदहजमी व एसिडिटी ज्यादा हो गई थी।
बैरवा शनिवार को नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के जन्मदिन पर अलवर आए थे
मैं कांग्रेस प्रत्याशी था, मेरे सामने बीजेपी से जगमोहन जी। उनकी पार्टी में कितना क्या था। ये तो उनको ही पता होगा। मैं जनता को साथ लेकर चुनाव लड़ रहा था, हमारे नेता मेरे साथ थे। इनके जयचंद कौन थे। वे खुद ही जल्दी बता देंगे। वे सच बोलते हैं। पहले लोकसभा चुनाव के बाद इस्तीफा देने की बात की थी। वो इस्तीफा तो दे ही रखा है। वो जो बोलते हैं वो करते हैं। कुछ समय बाद नाम भी बता देंगे। अब सच बोलने वाले का इस्तीफा 100 पर्सेंट स्वीकार कराएंगे। जल्दी जयचंदों के नाम बता देंगे। जबरदस्ती इस्तीफा कराएंगे।
हमने नॉमिनेशन में सब नेताओं को बुलाया था। उसमें पूर्व सीएम अशोक गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा व नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली आए। उसके बाद सचिन पायलट की डिमांड हुई। इस कारण पायलट साहब दो बार आए।उनका सैदव आभारी रहूंगा। कभी किसी क्षेत्र में पहले इतना समय नहीं दिया था। दिन भर नुक्कड़ सभाओं में लेकर गए।
इस चुनाव से बीजेपी को बड़ा फायदा हुआ है। बीजेपी के सीएम और डिप्टी सीएम सुकून की नींद साेएंगे। मैंने CM और डिप्टी CM के गले की फांस निकाल दी। एक तरह से उनको चुनाव जीता दिया।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/
Rajasthan; राजस्थान सरकारने नए साल से पहले किया बड़ा एलान ; सरकारी कर्मचारियोंक के लिए तोहफा