Rajasthan; ऑनर किलिंग करने वाले पिता को अदालत ने सजा-ए-मौत की सजा सुनाई ; चाचा और मामा शामिल ; 10 आरोपियों को उम्रकैद;

sikar

Rajasthan//ऑनर किलिंग करने वाले पिता को अदालत ने सजा-ए-मौत की सजा सुनाई ; चाचा और मामा शामिल ; 10 आरोपियों को उम्रकैद;

सीकर में बेटी और उसके प्रेमी की ऑनर किलिंग करने वाले पिता को अदालत ने सजा-ए-मौत की सजा सुनाई है। इसके साथ ही अन्य 10 आरोपियों को उम्रकैद दी गई है। इसमें चाचा और मामा सहित अन्य लोग शामिल हैं। वहीं तीन आरोपियों को बरी किया गया है।

फैसला शनिवार को सीकर के अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने सुनाया है। मामला साल 2019 का है। जिसमें पिता ने अपनी बेटी और उसके प्रेमी को सहयोगियों के साथ मिलकर जान से मारा था।
सीकर के आलोदा गांव की रहने वाली प्रेम (19) का करड़ निवासी गणपतलाल (38) से अफेयर था। 20 अक्टूबर 2019 की रात को युवती अपने प्रेमी से बात कर रही थी। इसका पता पिता रामगोपाल को लग गया था। इसके बाद पिता ने प्लानिंग के तहत अपने रिश्तेदारों और सहयोगियों के साथ मिलकर बेटी और उसके प्रेमी की हत्या कर दी थी। हत्या के बाद शवों को जीणमाता इलाके की पहाड़ियों में फेंक दिया था।

 

गणपत के भाई ने उसके अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने जांच की तो हत्या होना सामने आया था। जांच के बाद युवती के पिता रामगोपाल को गिरफ्तार किया गया था।

मामले में कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा- आरोपी ने अपने झूठे सम्मान के लिए 19 साल की निर्दोष पुत्री प्रेम और उसके प्रेमी गणपत की नृशंस हत्या का अपराध किया है। इस तरह के अपराध समाज की मानसिकता को झकझोरने और आमजन की सामूहिक चेतना को प्रभावित करने वाले है। आधुनिक प्रगतिशील युग में इस तरह के जघन्य अपराध की अनुमति नहीं दी जा सकती। यह कृत्य अत्यंत राक्षसी प्रकृति का था। आरोपी की ओर से किया गया कार्य उसकी क्रूरतापूर्ण सोच की चरम सीमा को दर्शाता है।

रामगोपाल उर्फ गोपाल को मौत की सजा और 1 लाख रुपए जुर्माना से दंडित किया है। चाचा महादेव, मामा परसराम चोपड़ा, चचेरे भाई महेंद्र चौधरी उर्फ महेंद्र मील, नंदलाल नंदकार, बीरबल, सोहनलाल, मदनलाल चांदीवाल, संदीप गुर्जर और बाबूलाल उर्फ हरनेक सिंह को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। वहीं राजेश चौधरी को 3 साल जेल और 20 हजार जुर्माना से दंडित किया। महेंद्र चोपड़ा, महेंद्र गुर्जर और छोटूराम उर्फ छोटू को बरी कर दिया है।

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en

https://x.com/24x7Now

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

https://chankyanewsindia.com/

Rajasthan; राजस्थान सरकारने नए साल से पहले किया बड़ा एलान ; सरकारी कर्मचारियोंक के लिए तोहफा

Rajasthan; कोटा में MP की नारकोटिक्स टीम पर हमला; डोडा तस्करों ने फुल स्पीड से दौड़ाई पिकअप, CBN गाड़ी को मार टक्कर

Rajasthan; विधानसभा उपचुनाव में मिली हार के बाद अब एकजुट दिख रही कांग्रेस ; टीकाराम जूली के बर्थ-डे से मिले संकेत

Rajasthan; बाड़मेर जिले के कांग्रेस विधायक के बयान से गरमाई राजनीति ; बोले – अधिकारी बात नहीं सुने तो ठोक दो,आगे हम देख लेंगे

Rajasthan; अमेरिका में लगे आरोप पर गौतम अदाणी बोले – हर चुनौतिया हमे मजबूत बनाती है

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *