Rajasthan//कोटा में MP की नारकोटिक्स टीम पर हमला; डोडा तस्करों ने फुल स्पीड से दौड़ाई पिकअप, CBN गाड़ी को मार टक्कर

मध्य प्रदेश (MP) की केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) टीम पर कोटा (राजस्थान) में डोडा तस्करों ने हमला बोल दिया। टीम से बचने के लिए तस्करों ने फुल स्पीड में बैक में पिकअप दौड़ाई। जिस गाड़ी में टीम बैठी थी, उसको करीब 10 फीट तक घसीटा। इसमें टीम का ड्राइवर घायल हो गया है। उधर, 2 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही, पिकअप को भी कब्जे में ले लिया है। उसमें 911.540 किलो डोडा-चूरा भरा था। घटना 29 नवंबर सुबह छह बजे की है।
नाम नहीं छापने की शर्त पर MP के केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के अधिकारी ने बताया- घटना शुक्रवार सुबह करीब छह बजे के आसपास की है। तस्करों के मनासा, नीमच (मध्य प्रदेश) की तरफ से रावतभाटा (चित्तौड़गढ़) होते हुए बीकानेर की तरफ जाने की सूचना मिली थी। 2 गाड़ियों में CBN के 10 लोग हैंगिंग ब्रिज (नयागांव, कोटा) टोल पर घेराबंदी किए हुए थे। एक गाड़ी को टोल के आगे की तरफ लगा रखा था। जैसे तस्कर टोल पर आए, टीम ने उन्हें रोकने की कोशिश की। तस्करों ने गाड़ी दौड़ा दी।
kota
CBN की खड़ी गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर से गाड़ी के एयरबैग खुल गए। तस्करों ने गाड़ी को बैक में लिया। इस दौरान एक सिविलियन की गाड़ी को भी टक्कर मार दी। सिविलियन की गाड़ी के भी एयरबैग खुल गए। उसकी गाड़ी के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
तस्कर फिर भी नहीं रुके। उन्होंने फिर भागने की कोशिश में गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी और CBN की गाड़ी को जोरदार टक्कर मारी। इस घटना में CBN टीम में शामिल एक ड्राइवर के पैर में चोट लगी है। फिलहाल इस संबंध में आरकेपुरम (कोटा, राजस्थान) थाने में शिकायत नहीं है। पकड़े गए दोनों तस्कर 23 से 24 साल के हैं। इनमें एक नागौर व दूसरा बीकानेर का रहने वाला है।
मध्य प्रदेश में मादक द्रव्य विरोधी अभियान चल रहा है। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की जावरा, रतलाम (मध्य प्रदेश) सेल के अधिकारियों को भारी मात्रा में डोडा सप्लाई की सूचना मिली थी। सूचना के अनुसार राजस्थान में रजिस्टर्ड पिकअप से डोडा मनासा () से बीकानेर ले जाया जा रहा था। सीबीएन जावरा सेल के अधिकारियों की एक टीम गठित की गई। डिप्टी नारकोटिक्स आयुक्त डॉ. संजय कुमार ने टीम को निर्देशित किया। तस्करों के दबोचने के लिए टीम ने 36 घंटे तक डेरा डालकर रखा था।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/
Rajasthan; राजस्थान सरकारने नए साल से पहले किया बड़ा एलान ; सरकारी कर्मचारियोंक के लिए तोहफा
Rajasthan; अमेरिका में लगे आरोप पर गौतम अदाणी बोले – हर चुनौतिया हमे मजबूत बनाती है
Rajasthan; जोगाराम पटेल ने कहा- बजरी माफिया का सब्सिट्यूट रखने के लिए उनका विकल्प तैयार कर रहे