Rajasthan//उपचुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस में बदलाव की चर्चा; पायलट और डोटासरा से मिले हरीश चौधरी, कांग्रेस के नए चेहरे के चयन की चर्चा

rajasthan

Rajasthan//उपचुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस में बदलाव की चर्चा; पायलट और डोटासरा से मिले हरीश चौधरी, ; कांग्रेस के नए चेहरे के चयन की चर्चा

rajasthan
rajasthan

विधानसभा उपचुनाव में मिली करारी हार के बाद अब राजस्थान कांग्रेस में बदलाव की चर्चाएं तेज है. ऑब्ज़र्वर ने अपनी रिपोर्ट दे दी है. जिसके आधार पर जल्द फैसला लिया जाएगा.

राजस्थान कांग्रेस में बदलाव की चर्चाओं के बीच गुरुवार को बायतू विधायक और पूर्व AICC सचिव हरीश चौधरी ने सचिन पायलट और गोविंद सिंह डोटासरा से मुलाकात की. हरीश चौधरी की इस मुलाकात से प्रदेश कांग्रेस में बदलाव को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. कई लोग इस मुलाकात को राजस्थान में कांग्रेस के नए चेहरे के चयन से जोड़कर चर्चा कर रहे हैं. वहीं कई लोग इस मुलाकात को राजस्थान में राजनीति के जादूगर कहे जाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की टेंशन बढ़ाने वाला बता रहे हैं.

दरअसल कांग्रेस नेता हरीश चौधरी की राजस्थान में अचानक से सक्रियता चर्चाओं में है. हरीश चौधरी आज जयपुर में थे, उन्होंने पहले सचिन पायलट से मुलाक़ात की, उसके बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से उनके आवास पर लंबी चर्चा हुई.

हरीश चौधरी सचिन पायलट के आवास पहुँचे थे. सचिन पायलट से बंद कमरे में हरीश चौधरी की लंबी मंत्रणा हुई. माना जा रहा है कि उपचुनावों में कांग्रेस की हार के बाद बदले सियासी समीकरणों के मद्देनज़र यह मुलाक़ात हुई है. पायलट से मुलाकात के बारे में हरीश चौधरी सोशल मीडिया मंच एक्स पर भी तस्वीर साझा की.

पायलट के साथ मुलाकात के बारे में हरीश चौधरी ने लिखा- आज जयपुर में कांग्रेस के महासचिव सचिन पायलट से मिलकर संगठन की मजबूती और प्रदेश के अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की.
पायलट से मुलाकात के बाद हरीश चौधरी ने गोविंद सिंह डोटासरा से मुलाक़ात की. मुलाक़ात में दोनों नेताओं ने प्रदेश में चुनाव के परिणामों और आने वाले दिनों की सियासत को लेकर चर्चा की है. हरीश चौधरी की इस सक्रियता को राजस्थान कांग्रेस में संगठन के स्तर पर होने वाले बदलावों से भी जोड़कर देखा जा रहा है.

मालूम हो कि हरीश चौधरी पश्चिमी राजस्थान में कांग्रेस के कद्दावर नेता हैं. प्रदेश में उनकी गिनती पायलट खेमे वाले नेता के रूप में होती है. हरीश चौधरी की गांधी परिवार से भी नजदीकी है. गुरुवार को हरीश चौधरी की पायलट और डोटासरा से मुलाकात के बाद चर्चा है कि राजस्थान में एंटी गहलोत खेमा फिर से मजबूत हो रहा है. हालांकि इस मुलाकात का राजस्थान कांग्रेस पर क्या कुछ असर पड़ेगा, यह देखने वाली बात होगी.

https://www.facebook.com/profile.php?id=61550278094304

https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en

https://x.com/24x7Now

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

https://chankyanewsindia.com/

Rajasthan; अजमेर शरीफ दरगाह विवाद पर बयानबाजी का दौर जारी ; दिलावर बोले- बाबर-औरंगजेब ने मंदिरों को तोड़कर बनवाई मस्जिदें

Rajasthan; अजमेर दरगाह मामले पर पूर्व CM गहलोत बोले- दरगाह में मोदी चादर चढ़ाये ; और उनके लोग कोर्ट केस कर रहे है; मूल मुद्दे क्या हैं, यह ज्यादा महत्व रखता है

Rajasthan; राजस्थान शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने कहा- सरकारी और RBSE से जुड़े प्राइवेट स्कूलों पर आदेश लागू, नहीं मानने पर मान्यता रद्द होगी

Rajasthan; बांग्लादेश में हिन्दूओं की सुरक्षा को लेकर राजस्थान ने पूर्व CM गहलोत ने PM मोदी से की अपील; चिन्मय दास के लिए उठाई आवाज

Rajasthan; राजस्थान उपचुनाव हार के बाद गजेंद्र सिंह खींवसर के बेटे ने बेनीवाल पर लगाया बड़ा आरोप , बोले- ‘खींवसर के विकास कार्यों को करवाया रद्द’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *