Rajasthan; अजमेर शरीफ दरगाह विवाद पर बयानबाजी का दौर जारी ; दिलावर बोले- बाबर-औरंगजेब ने मंदिरों को तोड़कर बनवाई मस्जिदें

rajasthan

Rajasthan//अजमेर शरीफ दरगाह विवाद पर बयानबाजी का दौर जारी ; दिलावर बोले- बाबर-औरंगजेब ने मंदिरों को तोड़कर बनवाई मस्जिदें”; खुदाई के बाद हो जाएगा फैसला

rajasthan
rajasthan

अजमेर शरीफ दरगाह विवाद में मदन दिलावर ने कहा कि यह सच है बाबर, औरंगजेब समेत अन्य ने अधिकांश मंदिरों को तोड़कर मस्जिदें बनाई थीं.

विश्व विख्यात ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह का विवाद तूल पकड़ चुका है. अजमेर की इस दरगाह परिसर में संकट मोचन महादेव मंदिर होने का दावा करने वाली याचिका कोर्ट में स्वीकार होने के बाद बयानबाजी का दौर भी जारी

है. दरगाह विवाद में याचिका मामले पर राजस्थान सरकार में शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर (Madan dilawar) ने भी बयान दिया है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि यह सच है बाबर, औरंगजेब समेत अन्य ने अधिकांश मंदिरों को

तोड़कर मस्जिदें बनाई थीं.

rajasthan

बता दें कि दरगाह विवाद मामले में याचिका हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने दायर की है. इस मामले में बुधवार (27 नवंबर) को कोर्ट याचिका स्वीकार करते हुए प्रतिवादी को नोटिस जारी किए है.याचिका को मंजूरी मिलने के बाद

शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री ने कहा कि इस मामले में न्यायालय निर्णय करेगा.अगर जांच होगी और कोर्ट खुदाई के आदेश देता है तो अवशेष मिलने के बाद निर्णय हो जाएगा. दिलावर आज कोटा के रामगंज मंडी विधानसभा क्षेत्र में

‘सरकार आपके द्वारा अभियान’ के तहत समस्या समाधान शिविर में जनता की समस्याओं को सुनेंगे. समाधान शिविर के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

 

याचिका को मंजूरी मिलने के बाद शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री ने कहा कि इस मामले में न्यायालय निर्णय करेगा. अगर जांच होगी और कोर्ट खुदाई के आदेश देता है तो अवशेष मिलने के बाद निर्णय हो जाएगा.

याचिका में दावा किया गया था कि दरगाह की जमीन पर पूर्व में भगवान शिव का मंदिर था. वहां पूजा पाठ और जलाभिषेक किया जाता रहा है. दरगाह परिसर में एक जैन मंदिर होने का भी दावा किया गया. याचिका में अजमेर के रहने वाले

हरविलास शारदा की लिखी पुस्तक का हवाला दिया गया. इसके आधार पर दरगाह की जगह मंदिर होने के प्रमाण का उल्लेख किया गया. किताब में दावा किया गया है कि दरगाह परिसर में मौजूद 75 फीट के बुलंद दरवाजे के निर्माण में

मंदिर के मलवे के अंश हैं. साथ ही वहां एक तहखाना या गर्भ गृह होने की भी बात की गई और कहा गया है कि वहां शिवलिंग था, जहां ब्राह्मण परिवार पूजा अर्चना करते थे.

https://www.facebook.com/profile.php?id=61550278094304

https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en

https://x.com/24x7Now

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

https://chankyanewsindia.com/

Rajasthan; अजमेर दरगाह मामले पर पूर्व CM गहलोत बोले- दरगाह में मोदी चादर चढ़ाये ; और उनके लोग कोर्ट केस कर रहे है; मूल मुद्दे क्या हैं, यह ज्यादा महत्व रखता है

Rajasthan; राजस्थान शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने कहा- सरकारी और RBSE से जुड़े प्राइवेट स्कूलों पर आदेश लागू, नहीं मानने पर मान्यता रद्द होगी

Rajasthan; बांग्लादेश में हिन्दूओं की सुरक्षा को लेकर राजस्थान ने पूर्व CM गहलोत ने PM मोदी से की अपील; चिन्मय दास के लिए उठाई आवाज

Rajasthan; राजस्थान उपचुनाव हार के बाद गजेंद्र सिंह खींवसर के बेटे ने बेनीवाल पर लगाया बड़ा आरोप , बोले- ‘खींवसर के विकास कार्यों को करवाया रद्द’

Rajasthan; राजस्थान के कानून मंत्री ने कांग्रेस पर साधा निशाना ; कहा- विदेशी के साथ मिलकर देश को किया कमजोर

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *