Rajasthan; अजमेर दरगाह मामले पर पूर्व CM गहलोत बोले- दरगाह में मोदी चादर चढ़ाये ; और उनके लोग कोर्ट केस कर रहे है; मूल मुद्दे क्या हैं, यह ज्यादा महत्व रखता है

rajasthan

Rajasthan//अजमेर दरगाह मामले पर पूर्व CM गहलोत बोले- दरगाह में मोदी चादर चढ़ाये ; और उनके लोग कोर्ट केस कर रहे है; मूल मुद्दे क्या हैं, यह ज्यादा महत्व रखता है

rajasthan
rajasthan

गहलोत ने कहा कि जब 15 अगस्त 1947 की स्थिति में संसद में कानून पास हो गया, उसके बावजूद मंदिर दरगाह में क्या था, पहले क्या था उसी में फंसे रहेंगे तो देश के मूल मुद्दों का क्या होगा. मूल मुद्दे क्या हैं, यह ज्यादा महत्व रखता है.

अजमेर शरीफ दरगाह को शिव मंदिर बताने वाली याचिका अदालत द्वारा सुनवाई के लिए स्वीकार होने के बाद हंगामा जारी है. अदालत के इस फैसले पर सवाल उठाये जा रहे हैं. राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस मामले पर मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद वहां चादर चढ़ाते हैं और उनकी पार्टी के लोग याचिका दायर कर रहे हैं.
अशोक गहलोत ने कहा कि अजमेर दरगाह 800 साल पुरानी है. दुनिया के लोग वहां पर आते हैं. उनके एक्शन से कोर्ट में केस हो गया, दुनिया के मुल्कों के मुस्लिम भी आते हैं, हिंदू भी आते हैं. प्रधानमंत्री कोई भी हो, कांग्रेस बीजेपी किसी दल के हो, पंडित नेहरू के जमाने से मोदी जी तक तमाम प्रधानमंत्री की तरफ से दरगाह में चादर चढ़ती है. इतनी मान्यता उसकी है, चादर चढ़ाने के अपने मायने होते हैं. आप चादर भी चढ़ा रहे हैं और आपकी पार्टी के लोग कोर्ट में केस भी कर रहे हैं. आप भ्रम पैदा कर रहे है तो लोग क्या सोच रहे होंगे?

 

उन्होंने आगे कहा, हर धर्म में थोड़ा बहुत भेदभाव हो सकता है, धर्म के नाम पर थोड़ी असहमति हो सकती है. अपने धर्म के बारे में थोड़ा सोच सकता है, लेकिन इतनी घृणा पैदा कर देंगे, दूरी बढ़ा देंगे तो कैसे विकास होगा? जहां अशांति है वहां विकास नहीं हो सकता, वहां विकास ठप हो जाता है. ये बात किसको कहनी चाहिए, यह बातें मोदी जी और आरएसएस को करनी चाहिए. देश अभी वो चला रहे हैं.
गहलोत ने कहा- जब 15 अगस्त 1947 की स्थिति में संसद में कानून पास हो गया, उसके बावजूद मंदिर दरगाह में क्या था, पहले क्या था उसी में फंसे रहेंगे तो देश के मूल मुद्दों का क्या होगा? मूल मुद्दे क्या हैं,यह ज्यादा महत्व रखता है. महंगाई, बेरोजगारी, विकास का मुद्दा है, अर्थव्यवस्था का है, सामाजिक न्याय और सामाजिक व्यवस्थाओं का मुद्दा है.

अशोक गहलोत ने कहा कि जहां तक मुझे जानकारी है धार्मिक स्थान किसी भी धर्म के हो उन सब पर 15 अगस्त 1947 तक जो बने हुए हैं उस पर सवाल नहीं होना चाहिए, इसका कानून बना हुआ है. जब से आरएसएस बीजेपी सरकार आई है, आप देख रहे हो देश में धर्म के नाम पर राजनीतिक चल रही है. चुनाव चाहे महाराष्ट्र का हो, चाहे हरियाणा का हो, चाहे पार्लियामेंट का हो, सारे चुनाव ध्रुवीकरण के आधार पर जीते जा रहे हैं. खुलकर धर्म के आधार पर यह लोग टिकट बांट रहे हैं. देश में स्थिति तो बड़ी विकट है, यह स्थिति आसान नहीं है यह तो इनको खुद को देखने की बात है जो आज शासन में हैं.

https://www.facebook.com/profile.php?id=61550278094304

https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en

https://x.com/24x7Now

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

https://chankyanewsindia.com/

Rajasthan; राजस्थान शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने कहा- सरकारी और RBSE से जुड़े प्राइवेट स्कूलों पर आदेश लागू, नहीं मानने पर मान्यता रद्द होगी

Rajasthan; बांग्लादेश में हिन्दूओं की सुरक्षा को लेकर राजस्थान ने पूर्व CM गहलोत ने PM मोदी से की अपील; चिन्मय दास के लिए उठाई आवाज

Rajasthan; राजस्थान उपचुनाव हार के बाद गजेंद्र सिंह खींवसर के बेटे ने बेनीवाल पर लगाया बड़ा आरोप , बोले- ‘खींवसर के विकास कार्यों को करवाया रद्द’

Rajasthan; राजस्थान के कानून मंत्री ने कांग्रेस पर साधा निशाना ; कहा- विदेशी के साथ मिलकर देश को किया कमजोरRajasthan; अजमेर दरगाह को हिंदू मंदिर होने पर अजमेर दरगाह के उत्तराधिकारी नसरुद्दीन चिश्ती ने जारी किया बयान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *