Rajasthan; अजमेर दरगाह को हिंदू मंदिर होने पर अजमेर दरगाह के उत्तराधिकारी नसरुद्दीन चिश्ती ने जारी किया बयान

ajmer

Rajasthan//अजमेर दरगाह को हिंदू मंदिर होने पर ; स्वीकार की कोर्ट ने याचिका; अजमेर दरगाह के उत्तराधिकारी नसरुद्दीन चिश्ती ने जारी किया बयान

ajmer
ajmer

ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह परिसर में महादेव मंदिर होने के दावे पर अजमेर दरगाह के प्रमुख नसरुद्दीन चिश्ती ने बयान जारी किया है.

अजमेर शरीफ दरगाह को हिंदू मंदिर बताने वाली याचिका को कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है. इसके लिए दरगाह पक्ष को नोटिस जारी किया है. इस मामले में अगली सुनवाई अब 20 दिसंबर को होगी. नोटि‍स के बाद अजमेर दरगाह के प्रमुख और उत्तराधिकारी नसरुद्दीन चिश्ती ने बयान जारी किया. उन्होंने कहा कि यह एक न्यायायिक प्रक्रिया है, जिस पर वकीलों से राय ली जा रही है, और पूरी नजर इस मामले में बनाए हुए हैं. आगे की कानूनी प्रक्रिया अपनाएंगे. कोशिश करेंगे की वाद को खारिज कराया जाए. उन्होंने कहा क‍ि अपना पक्ष मजबूती से रखेंगे.

नसरुद्दीन ने कहा कि यह एक नई परिपाटी नजर आ रही है. हर शख्स उठकर आ जाता है, और दरगाह व मस्जिद में मंदिर होने का दावा करता है. यह परिपाटी समाज और देश हित में नहीं है. आज हिंदुस्तान ग्लोबल ताकत बनने जा रहा है, और अब भी हम मंदिर-मस्जिद को ढूंढ़ते फिर रहे हैं. जो उचित नहीं है. अजमेर शरीफ की दरगाह का सवाल है तो यहां का इतिहास पिछले 100 से 150 साल का नहीं, बल्कि 850 साल पुराना है.

Rajasthan

1195 में ख्वाजा गरीब नवाज अजमेर आए और उनका 1236 में इंतकाल हुआ. जब से दरगाह आज तक कायम है. सभी धर्म का आस्था का केंद्र यह दरगाह है. यहां 800 साल से राजा, रजवाड़े, महाराजा और ब्रिटिश के राजाओं की हकीकत का केंद्र भी यही दरगाह रही है.

उन्होंने कहा क‍ि दरगाह के गुंबद शरीफ में चांदी का कटगरा जयपुर के महाराज का चढ़ाया गया था. देश के कई हिंदू राजा यहां आते थे, दरगाह में ब्रिटिश क्वीन विक्टोरिया का हाॅल दरगाह के महफिल खाने के पास बना हुआ है. सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का यह नया तरीका लोगों ने ढूंढ़ा है, जिससे समाज में कटुता बढ़ती है.

 

उन्होंने कहा क‍ि उत्तर प्रदेश के संभल में देखा क्या हुआ? जो दुर्भाग्यपूर्ण रहा. जितनी निंदा की जाए कम है. तीन बच्‍चों की मौत हो गई. यह कब तक चलेगा, यह उचित नहीं है. नसरुद्दीन ने भारत सरकार से अपील की है कि ऐसे लोगों पर लगाम लगाने के लिए कानून लाया जाए.

https://www.facebook.com/profile.php?id=61550278094304

https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en

https://x.com/24x7Now

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

https://chankyanewsindia.com/

Rajasthan; BJP मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने हनुमान बेनीवाल के बेतुके वाले बयान पर दिया जवाब

Rajasthan; सदस्यता अभियान में टॉप 10 पर रही राजस्थान बीजेपी, हालांकि सवा करोड़ का लक्ष्य अर्जित नहीं कर पाई राज्य BJP,

Rajasthan; मंत्री गजेंद्रसिंह खींवसर ने बेनीवाल को निशान साधते हुए बोले- बेटे और संगठन को दिया जीत का श्रेय

Rajasthan; उदयपुर के दो शाही परिवारो के बीच झड़प पर जिला कलेक्टर पोसवाल ने कहा- “स्थिति नियंत्रण में है”

Rajasthan; खींवसर सीट पर भाजपा की जीत के बाद CM व स्वास्थ्य मंत्री का बंगले के बाहर लगे ‘मूंछ’ के पोस्टर और होर्डिंग

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *