Rajasthan; BJP मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने हनुमान बेनीवाल के बेतुके वाले बयान पर दिया जवाब

rajasthan

Rajasthan//BJP मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने हनुमान बेनीवाल के बेतुके वाले बयान पर दिया जवाब

rajasthan
rajasthan

राजस्थान भाजपा के प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा था कि खींवसर की जनता ने हनुमान बेनीवाल को ‘चूहा’ बना दिया है. इस पर आरएलपी सुप्रीमों ने पलटवार करते हुए कहा था कि मैं राधा मोहन अग्रवाल को नहीं जानता. वो ज्यादा चूं-चपड़ करेगा तो राजस्थान में RLP के समर्थक उसको जूते मारेंगे.’ इसी मामले में अब मंत्री ने बयान दिया है.

राजस्थान उपुचनाव में ‘थप्पड़ कांड’ वाली देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर बड़ी जीत हासिल करने के बाद जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी (Kanhaiya Lal Choudhary) बुधवार को आभार जताने के लिए जनता के बीच पहुंचे. उनके साथ नवनिर्वाचित विधायक राजेन्द्र गुर्जर (Rajendra Gurjar) भी थे, जिन्होंने 11 महीने की भजनलाल सरकार के कामों के बारे में लोगों को बताया और उनका धन्यवाद किया. इस मौके पर दोनों नेताओं ने आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) के चूं-चपड़ वाले बयान भी निशाना साधा.

कन्हैया लाल चौधरी ने खींवसर सीट पर हनुमान बेनीवाल की हार को नई राजनीति का संकेत बताया. उन्होंने कहा, ‘बीजेपी प्रभारी राधा मोहन अग्रवाल के लिए जूते खाने वाली बात कहना ठीक नहीं है. उन्होंने अराजकता फैलाने की कोशिश की है. लेकिन हमें कानून और संविधान के अनुसार काम करना पड़ेगा. कोई भी ऐसा करता है तो गलत बात है. हमारी पार्टी संविधान की रक्षा करने वाली पार्टी है. कांग्रेस झूठे नेरटिव चलाती है. कांग्रेस ही आपातकाल लगाती है. जनता इनका पूरा खेल समझ चुकी है.’

 

मंत्री ने कहा, ‘प्रदेश में पिछले 5 सालों में कांग्रेस जनता से किए वादे पूरा नहीं कर सकी. दौसा सीट हम सिर्फ 2 हजार वोटों से हारे हैं. हम इस पर मंथन कर रहे हैं कि हमें चूंक कहां हुई? हम कैसे हार गए? कांग्रेस दोबारा कैसे जीत गई? इन सब सवालों के जवाब ढूंढे जा रहे हैं. नरेश मीणा अलग फैक्टर हैं. वह कांग्रेस जाने. हमने तो हमारे आधार पर, हमारे प्रत्याशी के आधार पर चुनाव लड़ा और हम जीते. हरियाणा और महाराष्ट्र के परिणाम बताते हैं कि देश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी में अपना विश्वाश जताया है.’

जनता का धन्यवाद जताने के लिए देवली-उनियारा पहुंचे मंत्री कन्हैया लाल चोधरी और विधायक राजेंद्र गुर्जर ने रतनपुरा गांव में बीजेपी कार्यकर्ता के घर चटनी-रोटी और दही-दाल के साथ खाना खाया था. उसके बाद वे एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए. वहां उन्होंने जनता से कहा कि विकास कार्यो में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. बिजली, पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार गंभीर है. हमने अपने संकल्पपत्र के 60 प्रतिशत से ज्यादा कार्य पूरे कर जनता को राहत दी है.

https://www.facebook.com/profile.php?id=61550278094304

https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en

https://x.com/24x7Now

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

https://chankyanewsindia.com/

Rajasthan; सदस्यता अभियान में टॉप 10 पर रही राजस्थान बीजेपी, हालांकि सवा करोड़ का लक्ष्य अर्जित नहीं कर पाई राज्य BJP,

Rajasthan; मंत्री गजेंद्रसिंह खींवसर ने बेनीवाल को निशान साधते हुए बोले- बेटे और संगठन को दिया जीत का श्रेय

Rajasthan; उदयपुर के दो शाही परिवारो के बीच झड़प पर जिला कलेक्टर पोसवाल ने कहा- “स्थिति नियंत्रण में है”

Rajasthan; खींवसर सीट पर भाजपा की जीत के बाद CM व स्वास्थ्य मंत्री का बंगले के बाहर लगे ‘मूंछ’ के पोस्टर और होर्डिंग

Rajasthan//राजकुमार रोत ने एक्स पोस्ट के जरिए राजपरिवार के कार्यक्रम में हुई भील समुदाय की उपेक्षा का लगाया आरोप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *