Rajasthan//लॉरेंस गैंग के गुर्गो को पुलिस ने किया गिरफ्तार ; चार डिलीवरी बॉय को अवैध देशी हथियारों के साथ किया गिरफ्तार

जयपुर से जहा लॉरेंस गैंग के गुर्गो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जी हा बता दे की राजस्थान की राजधानी जयपुर में बड़ी कार्यवाही हुई है जहा जयपुर पुलिस ने लॉरेंस और रोहित गैंग के चार लड़को को हथियार सहित रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया है
संजय सर्कल थाना पुलिस ने लॉरेंस और रोहित गैंग के चार डिलीवरी बॉय को अवैध देशी हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देशी कट्टा, एक मैगजीन और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। जांच में सामने आया है कि गैंग में जुड़ने के लिए चारों आरोपी पिछले कुछ समय से गैंग के लिए डिलीवरी का काम करते हैं। साथ ही यह भी पता चला है कि इन्होंने ही जयपुर के ब्रह्मपुरी में रहने वाले व्यापारी की जानकारी रोहित गोदारा तक पहुंचाई थी, जिसके बाद रोहित गोदारा ने दो व्यापारियों को धमकी देकर रंगदारी मांगी थी।
गिरफ्तार बदमाशों योगेश सैनी (28), मोहम्मद अकील मंसूरी (31), हरेन्द्र विश्नोई उर्फ राकेश (20) के फोन कॉल की जांच में सामने आया है कि लॉरेंस गैंग का गुर्गा भटिंडा जेल में बंद इन्हें हथियार लाने और जयपुर में सप्लाई करने की जानकारी देता था। इनके मोबाइल पर यूएस से भी कुछ कॉल आने की जानकारी सामने आई है। पुलिस फिलहाल इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61550278094304
https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/
Rajasthan; खींवसर में में RLP की हार के बाद हुआ घमासान; बेनीवाल ने राधा मोहन अग्रवाल पर किया पलटवार
Jaipur; मानसरोवर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई ; पुलिस ने बरामद किए हथियार