rajasthan; राजस्‍थान व‍िधानसभा की 7 सीटों पर हुए उप-चुनाव में द‍िग्गजों के स‍ियासी गढ़ ढहे

rajasthan

Rajasthan//राजस्‍थान व‍िधानसभा की 7 सीटों पर हुए उप-चुनाव में द‍िग्गजों के स‍ियासी गढ़ ढहे, ‘हनुमान’ के गढ़ में ‘राम’ राज; किरोड़ी के भाई, ओला और जुबेर के बेटे को मिली हार

rajasthan
rajasthan

राजस्‍थान व‍िधानसभा की 7 सीटों पर हुए उप-चुनाव में बीजेपी ने 5 सीटें जीत लीं. कांग्रेस और बीएपी को एक-एक सीट पर जीत मिली. RLP के हनुमान को तगड़ा झटका लगा.

राजस्‍थान उप-चुनाव में सलूंबर सीट बीजेपी बरकरार रखी. झुंझुनूं, रामगढ़ और देवली-उन‍ियारा कांग्रेस से और खींवसर रालोप से छीनने में कामयाब रही. कांग्रेस केवल दौसा सीट पर जीत बरकार रख पाई. उप-चुनाव में कांग्रेस 3 सीट गवां दी. 2023 के व‍िधानसभ चुनाव में इन सातों सीटों पर कांग्रेस 4, एक भाजपा और एक बीएपी और एक रालोपा जीती थी.
इस उप-चुनाव में द‍िग्‍गज नेताओं के स‍ियासी गढ़ ढह गए. दौसा में क‍िरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा मैदान में थे. कांग्रेस के दीनदयाल बैरवा ने जगमोहन मीण को हरा द‍िया. दीनदयाल बैरवा को 75 हजार 5 सौ 36 वोट मिले और जगमहोन को 73 हजार 2 सौ 36 वोट मिले.

कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने कहा क‍ि उपचुनाव परिणाम हम विनम्रता से स्वीकारते हैं. दौसा में कांग्रेस पर जनता ने फिर भरोसा जताया है. दीनदयाल बैरवा आपकी आवाज विधानसभा में उठाते रहेंगे.
खींवसर में हनुमान बेनीवाल की पत्‍नी कन‍िका बेनीवाल को बीजेपी के उम्‍मीदवार रेवंत राम डांगा से हार का सामना करना पड़ा. रेवंत राम डांगा को 1 लाख 8 हजार 628 वोट मिले और कन‍िका बेनीवाल को 94 हजार 727 वोट म‍िले. तीसरे नंबर पर कांग्रेस के उम्‍मीदवार रतन चौधरी को 5454 वोट ही म‍िले.

रामगढ़ व‍िधानसभा सीट से बीजेपी के सुखवंत स‍िंह को जीत मिली. इन्होंने कांग्रेस आर्यन खान को हराया. सुखवंत स‍िंह को 1 लाख 8 हजार 811 वोट मिले. आर्यन खान को 95 हजार 175 वोट म‍िले. ये जुबेर खान के न‍िधन के बाद रामगढ़ व‍िधानसभा सीट खाली हो गई थी. यहां कांग्रेस ने जुबेर खान के बेटे आर्यन खान को उम्‍मीदवार बनाया था.

झुंझुनूं व‍िधानसभा सीट से बीजेपी के राजेंद्र भांबू ने कांग्रेस के अमित ओला को हराया. राजेंद्र भांबू को 90 हजार 4 सौ 25 वोट मिले और अम‍ित ओला को 47 हजार 5 सौ 77 वोट म‍िले. झुझुनूं व‍िधानसभा सीट को कांग्रेस का गढ़ माना जाता रहा है. यहां बीजेपी ने 21 साल बाद जीत दर्ज की. यहां कांग्रेस से सांसद बृजेंद्र ओला के बेटे अमित ओला मैदान में थे, जो सांसद बृजेन्द्र सिंह ओला की बेटे हैं.
चुनाव परिणाम के बाद अब विधानसभा में भाजपा की सीटों की संख्या बढ़कर 119, जबकि कांग्रेस की घटकर 66 रह गई है. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 70 बीजेपी को 115 रालोपा को एक और बीएपी को तीन सीट म‍िली थी.

https://www.facebook.com/profile.php?id=61550278094304

https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en

https://x.com/24x7Now

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

https://www.chankyanewsindia.com/

Rajasthan; राजस्थान में स्कूली पाठ्यक्रम में बदलाव की तैयारी जोरों पर, शिक्षा में दिए निर्देश

Rajasthan; 10 साल बाद बीजेपी की झोली में देवली-उनियारा विधानसभा सीट ;राजेंद्र गुर्जर ने बड़ी जीत हासिल की

Rajasthan; उपचुनाव के नतीजों पर सचिन पायलट ने x पर लिखा -”दौसा के वोटरों का आभारी हूं” साथ ही बैरवा को जीत की शुभकामनाएं दी

Rajasthan; चुनावी नतीजे आने के बाद प्रधानमंत्री मोदी जनता और कार्यकर्ताओं का आभार जताया; बोले- एक हैं तो सेफ हैं’

Rajasthan; राजस्थान उपचुनाव के बाद हनुमान बेनीवाल का बयान , बोले – हम हारकर भी जीते

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *