Rajasthan//राजस्थान उपचुनाव के बाद हनुमान बेनीवाल का बयान , बोले – हम हारकर भी जीते, भाजपा सरकार पर सरकारी तंत्र के दुरुपयोग का आरोप लगाया ; गजेंद्र सिंह खींवसर रोए कि मेरी मूंछ कट जाएगी, इससे भाजपा के वोट बढ़े

दरअसल, खींवसर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कनिका बेनीवाल की हार के बाद बड़ी संख्या में हनुमान बेनीवाल के समर्थक उनके घर के बाहर इकट्ठा हुए थे। बेनीवाल घर से बाहर आए। वे दरवाजा पकड़ कर गेट पर ही खड़े रहे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा- भाजपा सरकार और कांग्रेस ने मिलकर हमारे खिलाफ लड़ाई में सरकारी तंत्र का दुरुपयोग किया। इसके बावजूद हमें पिछले चुनाव से 15 हजार वोट ज्यादा मिले हैं। इतना कहकर उन्होंने दरवाजा बंद कर लिया। बेनीवाल के दरवाजा बंद करने के बाद समर्थक थोड़ी देर खड़े रहे और फिर चले गए।
इससे पहले हार घोषित होने के तुरंत बाद कार्यकर्ताओं के सामने शनिवार को बेनीवाल ने कहा कि हार के बाद भी आप लोग मेरे साथ हो। आने वाले 4 साल में हमें पेपर लीक, बजरी माफिया, अपराध के मुद्दों पर राजस्थान को बचाने के लिए सड़कों पर लड़ना होगा। हम जीरो पर आ गए हैं। इस चुनाव में कांग्रेस की दुर्दशा हुई है। कांग्रेस के वोट के हालात देखो। राजा साहब (गजेंद्र सिंह खींवसर) रोए कि मूंछ कट जाएगी, इस वजह से भी भाजपा के वोट बढ़े।
बेनीवाल ने कहा कि नौजवानों को धन्यवाद देता हूं कि इस चुनाव में मेरा साथ दिया। भाजपा ने जीतने के लिए धनबल और सत्ता का दुरुपयोग किया। एमएलए कोटे का पैसा खर्च नहीं होने दिया। एमपी कोटे का पैसा अटका दिया। बिजली विभाग में रातों-रात काम कराकर आचार संहिता की धज्जियां उड़ाईं।
rajasthan
बेनीवाल ने कहा कि हम हारकर भी जीते हैं, पिछली बार करीब 80 हजार वोट मिले थे, इस बार 15 हजार वोट बढ़े हैं और करीब 95 हजार वोट मिले हैं, हमें निराश होने की जरूरत नहीं हैं। हनुमान बेनीवाल ने बीजेपी प्रत्याशी रेवंतराम डांगा पर निशाना साधा। कहा- मेरी पीठ पर धुरा घोंपा गया है। मेरे स्कूल में पढ़े व्यक्ति को ले गए और दुल्हा बना दिया। बीजेपी के पास तो खुद का प्रत्याशी भी नहीं था।
नागौर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी रेवंतराम डांगा की जीत हुई। जीत के तुरंत बाद डांगा ने कहा था कि हनुमान बेनीवाल जीरो पर आ गए हैं। वे हमेशा गठबंधन के सहारे जीतते आए थे। कभी भाजपा से गठजोड़ किया और कभी कांग्रेस से। खुद के दम पर वे नहीं जीत सकते थे। अब उन्हें घर बैठा दिया है। विधानसभा में उनका नाम लेने वाला कोई नहीं है।
rajasthan
बता दें कि खींवसर विधानसभा सीट के उपचुनाव कांग्रेस से डॉ. रतन चौधरी, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से कनिका बेनीवाल, भारतीय जनता पार्टी से रेवंतराम डांगा समेत कुल 12 प्रत्याशी के बीच मुकाबला था। जिसमें भाजपा के रेवंतराम डांगा ने कनिका बेनीवाल को 13901 वोटों से हरा दिया। हनुमान बेनीवाल के लिए यह चुनाव कितना जरूरी था, इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपनी पत्नी को ही चुनाव मैदान में खड़ा किया था।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61550278094304
https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/