Rajasthan; उपचुनाव में 7 में से 5 सीटों पर जीत के बाद बीजेपी प्रदेश प्रभारी बोले- एक चूहे को पालकर हमने शेर बनाया था

rajasthan

Rajasthan//उपचुनाव में 7 में से 5 सीटों पर जीत के बाद बीजेपी प्रदेश प्रभारी बोले- एक चूहे को पालकर हमने शेर बनाया था; जनता ने फिर चूहा बना दिया ; बीएपी पार्टी को राजस्थान की धरती से उखाड़कर मानेंगे

rajasthan
rajasthan

विधानसभा उपचुनाव में 7 में से 5 सीटों पर जीत के बाद बीजेपी प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल ने कांग्रेस, RLP और BAP के नेताओं पर निशाना साधा। उन्होंने नाम लिए बिना कहा- दौसा का एक फर्जी नेता खुद को राजस्थान का सबसे लोकप्रिय नेता कहता है। खींवसर में एक चूहे को पालकर हमने शेर बनाया था। जिसे जनता ने फिर से चूहा बना दिया। देवली-उनियारा में एक लंपट किस्म का निर्दलीय प्रत्याशी कानून से खिलवाड़ करता है।

उन्होंने बीजेपी प्रदेश कार्यालय में शनिवार शाम कहा- उपचुनाव में हमने तीन मठाधीशी खत्म की है, एक झुंझुनूं, दूसरी रामगढ़ और तीसरी खींवसर। इसमें खींवसर में जितने वोट RLP-कांग्रेस को मिले, उससे ज्यादा वोट तो हमें मिले हैं।
उन्होंने देवली उनियारा में 13 नवंबर को वोटिंग के दिन हुए विवाद पर कहा- वहां एक लंपट नेता कानून से खिलवाड़ करता है। हम उसे बताएंगे कि कानून उसके साथ क्या कर सकता है?

प्रदेश प्रभारी के साथ सीएम भजनलाल शर्मा और प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ भी मौजूद रहे। प्रदेश प्रभारी ने कहा- जब मैं पहली बार राजस्थान आया था, तो मैंने कार्यकर्ताओं की बैठक में कहा था कि ऐसा कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आपको दोबारा नहीं मिलेगा। कहीं ऐसा न हो कि उसके नेतृत्व में कोई चुनाव हार जाए। नहीं तो पार्टी जो यह नए-नए लोगों को मौका देती है, पार्टी की इस मानसिकता को ब्रेक लग जाएंगे। हालांकि आज आपने मुख्यमंत्री और प्रदेशाध्यक्ष के सम्मान की रक्षा करने का काम किया है।
प्रभारी अग्रवाल ने कहा- जब से वोटिंग हुई, मैं चुनौती के साथ दिल्ली में कह रहा था कि कम से कम 6 सीटें हम जीतकर ही आएंगे। लोग विश्वास नहीं कर रहे थे। आप अपने मन की गलतफहमी निकाल दीजिएगा कि आपने 5 सीटें जीती है। आपने जीती तो सचमुच 6 सीटें हैं।

 

rajasthan

दौसा का एक फर्जी नेता, जो यह बताता है कि मैं राजस्थान का सबसे लोकप्रिय नेता हूं। 2023 में उसने 51 हजार वोटों से हम लोगों को हरवाया था। आज हम गर्व के साथ कह सकते हैं, हमारे जो नेता हैं, जो मंच पर खड़े हैं, उनके नेतृत्व में हमने करीब-करीब उन्हें हरा ही दिया है। उनकी जीत 51 हजार से घटकर के 2 हजार पर आ गई है। यानी आपने सिद्ध किया है कि पूरे राजस्थान में ही नहीं दौसा में भी अब सबसे लोकप्रिय पार्टी कोई है तो वह भारतीय जनता पार्टी है।

प्रदेश प्रभारी ने कहा- झुंझुनूं में ऐसा लगता था कि एक परिवार की बपौती हो गई है। एक मरेगा, तो दूसरा आएगा। किसी तीसरे को झुंझुनूं में राजनीति करने का अधिकार ही नहीं है। लंबा समय हो गया था कोई बीजेपी का विधायक नहीं जीता था। पिछला चुनाव हमने 28 हजार वोटों से हारा था और यह चुनाव हमने 42 हजार वोटों के अंतर से जीता है।

एक मठाधीशी हमने रामगढ़ में खत्म की है, दूसरी मठाधीशी हमने झुंझुनूं में खत्म की है और तीसरी मठाधीशी खींवसर में चलती थी। एक चूहे को हम लोगों ने पालकर शेर बना दिया था। हमें एहसानमंद होना चाहिए खींवसर की जनता का, खींवसर की जनता ने उसको वापस चूहा बना दिया है। खींवसर में ऐतिहासिक जीत दर्ज हुई है।

प्रदेश प्रभारी ने कहा कि देवली-उनियारा विधानसभा चुनाव 2023 में हम 19 हजार से हारे थे। यहां एक लंपट किस्म का निर्दलीय प्रत्याशी इस तरह की हरकत करता है। मैं मुख्यमंत्री से आग्रह करूंगा कि आपकी पहचान कानून व्यवस्था की रचना के लिए हुई है। कानून के साथ जो खिलवाड़ करेगा। वह कोई भी व्यक्ति होगा। हम उसे बताएंगे कि कानून उसके साथ क्या कर सकता है।

रामगढ़ में मुझे बताया गया था कि यहां पाकिस्तानियों के मैरिज सर्टिफिकेट बनाए जाते हैं। बांग्लादेशी रोहिंग्या को बसाने का काम यहां का विधायक किया करता था। आतंक था उस आदमी का। आज वह हमारे बीच में नहीं है। उनके पुत्र चुनाव लड़ रहे थे। अगर जीते होते तो एक नई पीढ़ी का आधुनिक आतंक लेकर आते।

राधामोहन दास अग्रवाल ने कहा कि चौरासी में देश के टुकड़े करने की कसमें खाई जाती थी। हिंदू विरोधी राजनीति को भड़काने का काम होता है। पिछला चुनाव हम 70 हजार से हारे थे। हम आप कार्यकर्ताओं के एहसानमंद है कि वो अंतर अब घटकर सिर्फ 24 हजार रह गया है। अगला चुनाव मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में होगा। हम बीएपी पार्टी को राजस्थान की धरती से उखाड़कर मानेंगे।

https://www.facebook.com/profile.php?id=61550278094304

https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en

https://x.com/24x7Now

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

https://www.chankyanewsindia.com/

Rajasthan; दौसा में हार के बाद किरोड़ी लाल मीणा का छलका दर्द ; एक्स पर पोस्ट में लिखा- मुझे अपनों ने मारा ; गैरों में कहां दम था

Rajasthan; राजस्थान में बढ़ने लगी सर्दी ; माउंट आबू में पारा 5 डिग्री पर पहुँचा ; कोटा और जयपुर की हवा सबसे जहरीली

Rajasthan; राजस्थान में कांग्रेस की हार बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का पहला बयान सामने आया

Rajasthan; राजस्थान उपचुनाव में बीजेपी 5 सीटो पर जीत दर्ज की ; जीत के बाद मदन राठौर ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Rajasthan; देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के दौरान हुआ बवाल ; मतगणना के दिन सौम्या झा ने दिया बड़ा बयान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *