Rajasthan; देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के दौरान हुआ बवाल ; मतगणना के दिन सौम्या झा ने दिया बड़ा बयान

tonk

Rajasthan//देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के दौरान हुआ बवाल ; मतगणना के दिन सौम्या झा ने दिया बड़ा बयान

tonk
tonk

शनिवार को मतगणना के दौरान टोंक जिला निर्वाचन अधिकारी सौम्या झा ने कहा कि हमने ये कोशिश की है कि कहीं पर भी भीड़ एकत्रित ना हो, क्योंकि ऐसे में उपद्रव होने की आशंका रहती है।

राजस्थान में सात विधानसभा क्षेत्रों झुंझुनूं, रामगढ़, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, सलूम्बर और चौरासी के उपचुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज सुबह आठ बजे शुरु हो गई। इस बीच देवली-उनियारा सीट पर सभी की नजरें गढ़ी हुई हैं। दरअसल यहां पर निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना के थप्पड़कांड से जमकर बवाल मचा था

rajasthan

शनिवार को मतगणना के दौरान टोंक जिला निर्वाचन अधिकारी सौम्या झा ने कहा कि हमने ये कोशिश की है कि कहीं पर भी भीड़ एकत्रित ना हो, क्योंकि ऐसे में उपद्रव होने की आशंका रहती है। काफी एंट्री और एग्जिट प्वाइंट को सील किया है और जो भी खुली जगह है, उस पर नजर रखी जा रही है।

गौरतलब है कि देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के मतदान के दौरान समरावता गांव में बवाल हो गया। सुबह मतदान के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना के एरिया मजिस्ट्रेट (एसडीएम मालपुरा) अमित चौधरी को थप्पड़ मारने से शुरू हुआ विवाद देर रात को उग्र घटना में तब्दली हो गया था।

rajasthan

पुलिस ने पहले तो दिन में अपनी मांगों को लेकर मतदान का बहिष्कार कर धरने पर बैठे ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की। शाम चार बजे राजी होने पर मतदान शुरू हुआ, लेकिन रात को पुलिस और ग्रामीणों में भिड़ंत हो गई। दोनों के बीच पथराव के बाद हंगामा तेज हो गया। वहीं दूसरी तरफ नरेश मीना को जेल भेज दिया गया है।

https://www.facebook.com/profile.php?id=61550278094304

https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en

https://x.com/24x7Now

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

https://www.chanakyanewsindia.com/

Rajasthan; झुंझुनू विधानसभा सीट का उपचुनाव भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राजेंद्र भांबू ने करीब 44 हजार 599 वोटों से जीते

Rajasthan; देवली-उनियारा विधानसभा उपचुनाव में भाजपा ने मारी बाजी ; राजेंद्र गुर्जर 40 हजार 914 मत से जीते

Rajasthan; राजस्थान उपचुनाव दौसा विधानसभा सीट पर कांग्रेस के डीसी बैरवा ने लगभग 2100 मतों किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन को पछाड़ा

Rajasthan; चौरासी विधानसभा उपचुनाव में बीएपी प्रत्याशी अनिल कटारा ने 23842 वोटों से जीत दर्ज की

Rajasthan; रामगढ़ में 5 राउंड की गिनती बीजेपी आगे: EVM से 22 राउंड की काउंटिंग होगी,

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *