Rajasthan//रामगढ़ विधानसभा सीट के वोटों की गिनती शुरू ; EVM से गिनती शुरू

अलवर के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में हुए उप चुनाव के वोटों की गिनती आज सुबह 8 बजे से बाबू शोभाराम राजकीय कला कॉलेज में शुरू हो गई है। दोपहर 12 बजे के आस-पास परिणाम आने की संभावना रहेगी। रामगढ़ में कांटे का मुकाबला माना गया है। उसके अनुसार वोट आए तो परिणाम आने में थोड़ा बहुत विलंब हो सकता है।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आर्तिका शुक्ला ने बताया- भारत निर्वाचन आयोग की ओर से रामगढ विधानसभा उप चुनाव के जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार रामगढ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 2 लाख 74 हजार 445 मतदाताओं में से कुल 2 लाख 6 हजार 633 मतदाता ने मताधिकार का उपयोग किया है। जिसमें 1 लाख 8 हजार 27 पुरूष एवं 98 हजार 606 महिला मतदाता हैं, जिन्होंने वोट डाले।
बाबू शोभाराम राजकीय कला महाविद्यालय में प्रातः 8 बजे से काउंटिंग शुरू होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आर्तिका शुक्ला ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार मतगणना के लिए समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। उन्होंने बताया कि मतगणना के लिए नियोजित सभी अधिकारी एवं कार्मिक प्रातः 6 बजे राजकीय कला महाविद्यालय अलवर में उपस्थित होंगे।
रामगढ़ में 284 मतदान केंद्र थे। ईवीएम स्ट्रांग रूम संख्या 2, 3, 4 (भू-तल) पर रहेगा। ईवीएम मतगणना के लिए कुल 21 टेबल एवं डाक मतगणना के लिए 5 टेबल लगेंगी। ई-पीबी गणना कक्ष संख्या 7 में होगी। जिसमें 3 टेबल रहेंगी। इसके लिए एक सहायक रिटर्निंग अधिकारी (मतगणना) की नियुक्ति की गई है। मीडिया रूम कक्ष संख्या 31 में स्थापित किया गया है।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61550278094304
https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en