Rajasthan//उदयपुर में ट्रोले और कार की भिड़ंत में 5 लोगों की मौके पर ही हुई मौत ; रॉन्ग साइड में चल रही थी कार

उदयपुर के सुखेर में हुए भयानक सड़क हादसे में मरने वाले सभी युवकों की उम्र 30 साल से काम बताई जा रही है. कहा जा रहा है की कार रॉन्ग साइड में चल रही थी, जिसे सामने से आ रहे ट्रोले ने टक्कर मार दी.
राजस्थान के उदयपुर में सुखेर थाना क्षेत्र के अंबेरी में गुरुवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. रात करीब 12 बजे अंबेरी से देबारी की तरफ रॉन्ग साइड में जा रही कार को सामने से आ रहे ट्रोले ने टक्कर मार दी. हादसे में कार सवार 5 युवकों की मौत हो गई. मृतकों में से एक हेड कांस्टेबल का बेटा भी शामिल है. एक मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने ट्रोले को कब्जे में ले लिया है.
सुखेर थाने के थानाधिकारी हिमांशुसिंह राजावत ने बताया कि कार में देलवाड़ा राजसमंद के रहने वाले हिम्मत खटीक (32), बेदला के रहने वाले पंकज नगारची (24), खारोल कॉलोनी के निवासी गोपाल नगारची (27) और सीसारमा निवासी गौरव जीनगर (23) मेत इनका एक अन्य साथी सवार थे. ये अंबेरी से रॉन्ग साइड में देबारी की तरफ जा रहे थे. तभी स्कोडा शोरूम से आगे अचानक सामने से ट्रोला आ गया.
ड्राइवर ने कार को बचाने की कोशिश भी लेकिन, उसे जगह नहीं मिल पाई. ऐसे में वह कार से जा भिड़ा. आमने-सामने की टक्कर में कार बुरी तरह पिचक गई और इसमें सवार सभी युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. लोगों की मदद से शवों को बाहर निकाला गया. शव कार में बिल्कुल क्षत विक्षत हो गए. उन्हें बाहर निकालने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा. शवों को एमबी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया है.
पुलिस का कहना है कि मृतक कहां से आ रहे थे और कहां जा रहे थे, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. परिजनों को सूचना दे दी गई है. पूछताछ के बाद ही मृतकों के बारे में ज्यादा जानकारी मिल पाएगी.
https://www.facebook.com/profile.php?id=61550278094304
https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/
https://www.chanakyanewsindia.com/
Rajasthan; राजस्थान के कई जिलों में 15 डिग्री से नीचे पहुँचा पारा ; राज्य में दिख रह ठंड का असर