Rajasthan; उदयपुर में ट्रोले और कार की भिड़ंत में 5 लोगों की मौके पर ही हुई मौत ; रॉन्ग साइड में चल रही थी कार

udaipur

Rajasthan//उदयपुर में ट्रोले और कार की भिड़ंत में 5 लोगों की मौके पर ही हुई मौत ; रॉन्ग साइड में चल रही थी कार

udaipur
udaipur

उदयपुर के सुखेर में हुए भयानक सड़क हादसे में मरने वाले सभी युवकों की उम्र 30 साल से काम बताई जा रही है. कहा जा रहा है की कार रॉन्ग साइड में चल रही थी, जिसे सामने से आ रहे ट्रोले ने टक्कर मार दी.

राजस्थान के उदयपुर में सुखेर थाना क्षेत्र के अंबेरी में गुरुवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. रात करीब 12 बजे अंबेरी से देबारी की तरफ रॉन्ग साइड में जा रही कार को सामने से आ रहे ट्रोले ने टक्कर मार दी. हादसे में कार सवार 5 युवकों की मौत हो गई. मृतकों में से एक हेड कांस्टेबल का बेटा भी शामिल है. एक मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने ट्रोले को कब्जे में ले लिया है.

सुखेर थाने के थानाधिकारी हिमांशुसिंह राजावत ने बताया कि कार में देलवाड़ा राजसमंद के रहने वाले हिम्मत खटीक (32), बेदला के रहने वाले पंकज नगारची (24), खारोल कॉलोनी के निवासी गोपाल नगारची (27) और सीसारमा निवासी गौरव जीनगर (23) मेत इनका एक अन्य साथी सवार थे. ये अंबेरी से रॉन्ग साइड में देबारी की तरफ जा रहे थे. तभी स्कोडा शोरूम से आगे अचानक सामने से ट्रोला आ गया.

ड्राइवर ने कार को बचाने की कोशिश भी लेकिन, उसे जगह नहीं मिल पाई. ऐसे में वह कार से जा भिड़ा. आमने-सामने की टक्कर में कार बुरी तरह पिचक गई और इसमें सवार सभी युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. लोगों की मदद से शवों को बाहर निकाला गया. शव कार में बिल्कुल क्षत विक्षत हो गए. उन्हें बाहर निकालने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा. शवों को एमबी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया है.

पुलिस का कहना है कि मृतक कहां से आ रहे थे और कहां जा रहे थे, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. परिजनों को सूचना दे दी गई है. पूछताछ के बाद ही मृतकों के बारे में ज्यादा जानकारी मिल पाएगी.

https://www.facebook.com/profile.php?id=61550278094304

https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en

https://x.com/24x7Now

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

https://www.chanakyanewsindia.com/

Rajasthan; अखिलेश यादव पहुंचे जयपुर; राजस्थानी साफा पहनाकर किया स्वागत ; यूपी से कमाकर राजस्थान में इन्वेस्ट कर रहे अफसर

Rajasthan; राजस्थान यूनिवर्सिटी में छात्र ने खुद को लगाई आग ; SMS हॉस्पिटल में चल रहा इलाज; पुलिस जुटी छानबीन में

Rajasthan; राजस्थान के कई जिलों में 15 डिग्री से नीचे पहुँचा पारा ; राज्य में दिख रह ठंड का असर

Rajasthan; अजमेर में होटल का नाम बदलने पर जिले में सियासत गरमाई ; खादिमों के संघ सचिव पर बाबा बालक नाथ ने किया पलटवार

Rajasthan; मुख्यमंत्री ने कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा- जिन अधिकारियों ने – एफएसओ भर्ती प्रक्रिया में अड़चन लगाई है, उन्हें बाहर भेजो

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *