Rajasthan; किरोड़ी लाल ग्रामीणों को सरकार संदेश देने पहुंचे ; बोले – घटना में हुए नुकसान की भरपाई करेगी सरकार

tonk

Rajasthan//किरोड़ी लाल ग्रामीणों को सरकार संदेश देने पहुंचे ; बोले – घटना में हुए नुकसान की भरपाई करेगी सरकार

tonk
tonk

ग्रामीणों को सरकार संदेश देने पहुंचे किरोड़ी लाल ने कहा कि घटना में हुए नुकसान की भरपाई के लिए हम गंभीर है. किसी भी निर्दोष पर कार्रवाई नहीं होने दी जाएगी.

कैबिनेट मंत्री डॉ. मीणा ने कहा कि देश में कानून का राज है, कानून की पालना कराना सरकार की जिम्मेदारी है. कोई ओच्छी हरकत करके सस्ती लोकप्रियता हासिल करे, उसको जनता पसंद नहीं करती है. जब सीनियर अधिकारी और पुलिस जांच करेगी तभी पता लगेगा. इसके पीछे कौन जिम्मेदार हैं, कौन बाहर का है और कौन भीतर का इसमें शामिल है. ग्रामीणों की नाराजगी पर किरोड़ी लाल ने कहा कि पूरा गांव एक तरफ है, एक मछली तलाब को गंदा करने की कोशिश करे तो उससे गंदा थोड़ी हो जाएगा.

 

जब मुख्यमंत्री से बात हो गई और हम केवल इन लोगों खबर देने आए हैं, वह भी दूसरी बार. दो-दो मंत्री हैं, इलाके के अधिकारी हैं. आपने कह दिया कि 200 मोटरसाइकिल जल गई है, तो नाम दे दो, जांच हो जाएगी. सरकार के रिकॉर्ड में सात मोटरसाइकिल गांव की जली और बाकी 32 मोटरसाइकिल बाहर की थी. किसी वाहन या किसी नुकसान ज्यादा हुआ है तो हमें लिखकर दे दे. सरकार उसका सर्वे कराएगी और सबकी मदद करेगी

एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मारने और समरावता गांव में आगजनी के केस में नरेश मीणा जेल में हैं. एसडीएम के साथ थप्पड़ कांड के बाद समरावता गांव में आगजनी और तोड़फोड़ हुई थी.

अब आप ये कहो कि रिहाई करो तो अगर मैं ही गिरफ्तार हो जाऊं तो कोर्ट ही जमानत देगा. बड़े-बड़े लोग गिरफ्तार हो जाते हैं. रिहाई की यह बेतुकी मांग है. गांव सभ्य लोगों को कुछ शरारती तत्व भहका रहे हैं. कैसे भी संभव नहीं है. 10 लाख भी इकट्ठा कर दो तो भी रिहाई नहीं हो सकती है.

इससे पहले टोंक जेल में बंद नरेश मीणा से कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने मुलाकात की. जानकारी के मुताबिक, मुलाकात के दौरान किरोड़ी लाल मीणा ने नरेश मीणा को गुस्से पर कंट्रोल रखने की सलाह दी. नरेश मीणा से मिलने के बाद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि मैंने अंदर जाकर बात की है. भरोसा दिलाया है कि किसी बेगुनाह के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा.

https://www.facebook.com/profile.php?id=61550278094304

https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en

https://x.com/24x7Now

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

https://www.chanakyanewsindia.com/

Rajasthan; उपचुनाव के बाद कांग्रेस में होने वाला है बड़ा फेरबदल ; डोटासरा ने दिल्ली भेजी लिस्ट

Rajasthan; किरोड़ी लाल मीणा और जवाहर सिंह बेढम ग्रामीणों के साथ घटना को लेकर की बैठक

Rajasthan; अजमेर में होटल का नाम बदलने पर जिले में सियासत गरमाई ; खादिमों के संघ सचिव पर बाबा बालक नाथ ने किया पलटवार

Rajasthan; मुख्यमंत्री ने कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा- जिन अधिकारियों ने – एफएसओ भर्ती प्रक्रिया में अड़चन लगाई है, उन्हें बाहर भेजो

Rajasthan; भाजपा मुख्यालय पहुंचा प्रतिनिधि मंडल मुख्यालय में; भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने किया अभिनंदन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *