Rajasthan//पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर बोले गहलोत, ”उन्होंने पाकिस्तान को दो टुकड़ों में बांट दिया था’; नेता जूली ने कहा आयरन लेडी को किया श्रद्धापूर्वक नमन

गहलोत ने कहा कि इंदिरा गांधी के सिद्धांतों से हमें सीख मिलती है. उनका जीवन हमें विरासत के रूप में मिला है, लेकिन मौजूदा हुकूमत उस विरासत को नहीं समझ रही.
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित कई कांग्रेसी नेताओं ने पुष्पांजलि कार्यक्रम में मौजूद रहे. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इंदिरा गांधी ने इतिहास ही नहीं बल्कि देश का भूगोल भी बदल दिया. पाकिस्तान को दो टुकड़ों में बांट दिया.
उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी जी के सिद्धांतों से हमें सीख मिलती है. उनका जीवन हमें विरासत के रूप में मिला है, लेकिन मौजूदा हुकूमत उस विरासत को नहीं समझ रही. राहुल गांधी जी बार-बार लोकतंत्र और देश की बात करते हैं.
इस दौरान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री, आयरन लेडी के नाम से प्रसिद्ध श्रीमती इंदिरा गांधी जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन. उनके दृढ़ नेतृत्व और देश को आत्मनिर्भर बनाने के उनके प्रयासों को सदैव याद किया जाएगा. “एकता, साहस और दृढ़ निश्चय की प्रतीक, इंदिरा गांधी जी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा है.”
https://www.facebook.com/profile.php?id=61550278094304
https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/
https://www.chanakyanewsindia.com
Rajasthan; एसडीएम को थप्पड़ मारने वाले नरेश के पिता रोने लगे:हाथ जोड़े, तो लोग बोले- आप घबराए नहीं