Rajasthan; नरेश मीणा के थप्पड़कांड पर बोले हनुमान बेनीवाल ने कहा- एक ही झापड़ मारा , मैं कहता हुँ 3-4 झापड़ धरने चाहिए 

rajasthan

Rajasthan//नरेश मीणा के थप्पड़कांड पर बोले हनुमान बेनीवाल ने कहा- एक ही झापड़ मारा , मैं कहता हुँ 3-4 झापड़ धरने चाहिए

rajasthan
rajasthan

एसडीएम के साथ थप्पड़कांड पर हनुमान बेनीवाल ने नरेश मीणा का समर्थन किया है. नागौर सांसद ने कहा कि नरेश मीणा को आईपीसी की तहत थप्पड़ मामले में ही दंडित करना चाहिए.

राजस्थान में नरेश मीणा के एसडीएम को थप्पड़ मारने की घटना के बाद बवाल मचा हुआ है. इस थप्पड़कांड ने राजस्थान में जाट बनाम मीणा की लड़ाई को बल दे दिया है. घटना के बाद कई जगह जाट समाज के लोगों ने नरेश मीणा की गिरफ्तारी की मांग के लिए प्रदर्शन किया था. वहीं, अब मीणा समाज नरेश मीणा के समर्थन में नजर आ रहा है. जगह-जगह नरेश मीणा की रिहाई के लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच अनिता चौधरी हत्याकांड को लेकर जोधपुर पहुंचे नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने नरेश मीणा के थप्पड़कांड पर बड़ी बात कह दी.

हनुमान बेनीवाल ने टोंक में SDM के साथ हुए थप्पड़कांड पर कहा, जिस अमित के साथ घटना हुई है, वह मेरे नागौर में भी रहा है. इसने कितना मेरे लोगों को तंग किया, किस तरह माइनिंग पकड़ी थी. अब इसको जाट मीणा बनाने की क्या आवश्यकता थी. उसको एक झापड़ मारा, मैं तो कह रहा हूं कि 3-4 झापड़ धरने चाहिए. मैं मार नहीं पाया, मेरा वाला काम नरेश ने कर दिया, ठीक किया.

नरेश मीणा को लेकर हनुमान बेनीवाल सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कहते हुए नजर आ रहे हैं कि मैं ही थोड़े मारता घूमूंगा सबको और उसमें समाज की बात ही क्यों कर रहे हो. जानते हो, वह कौन है, कहां का रहने वाला है. जबरदस्ती सोशल मीडिया पर पीछे पड़े रहते हो.

वहीं, जोधपुर में मीडिया से बातचीत में हनुमान बेनीवाल ने कहा कि इसे तुल नहीं देना चाहिए. यह आम आदमी का मामला है जो गुस्से में हुआ है. इसमें इतना दंडित करने की जरूरत नहीं है. पुलिस ने भी मीणा समाज के साथ मारपीट की, यह सब सरकार के इशारे पर हुआ. यह मामला नरेश और अमित के बीच था. लेकिन इसे बढ़ाया गया है. नरेश मीणा को आईपीसी की तहत थप्पड़ मामले में ही दंडित करना चाहिए.

बता दें कि टोंक जिले की देवली-उनियारा सीट पर उपचुनाव के दिन एसडीएम के साथ थप्पड़कांड हुआ था. 13 नवंबर को नरेश मीणा की एसडीएम अमित चौधरी से किसी बात पर बहस हो गई थी. बहस इस कदर बढ़ गई कि नरेश मीणा ने एसडीएम को सबके सामने थप्पड़ जड़ दिया. घटना के बाद नरेश मीणा के समर्थकों ने समरावता गांव में जमकर हुड़दंग मचाया था. उनके समर्थकों ने कई गाड़ियों में तोड़फोड़ के बाद आग लगा दी थी.

https://www.facebook.com/profile.php?id=61550278094304

https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

https://www.chanakyanewsindia.com/

Rajasthan; धीरज गुर्जर के जूते मारकर काम करवाने के बयान से राजस्थान में सियासत गरमाई बीजेपी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव को जमकर घेरा

Rajasthan; एसडीएम को थप्पड़ मारने वाले नरेश के पिता रोने लगे:हाथ जोड़े, तो लोग बोले- आप घबराए नहीं

Rajasthan; बीजेपी नेता किरोड़ीलाल मीणा बोले- समरावता गांव में जो कुछ हुआ वो समझ से बाहर ; पूरा मामला शक के दायरे में

Rajasthan; राजस्थान सरकार पहली वर्षगांठ से पहले 4 बड़े फैसले लेने की कर है तैयारी ; फ्री मोबाइल-राशन किट योजना हो सकती है बंद

Rajasthan; शिव विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने लगाया आरोप ; सिस्टम निजी कंपनी के हाथों में खेल रहा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *