Rajasthan; उदयपुर दौरे पर पहुंचे उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ; बोले- आपसे सीख लेते तो धरती बर्बाद नहीं होती

rajasthan

Rajasthan//उदयपुर दौरे पर पहुंचे उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ; बोले- आपसे सीख लेते तो धरती बर्बाद नहीं होती:आदिवासी समुदाय से कहा- आप वो हैं जो धरती को नमन करते हैं

rajasthan
rajasthan

उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ उदयपुर दौरे पर पहुंचे। वे डबोक एयरपोर्ट से सीधे कोटड़ा पहुंचे जहां पर जनजाति गौरव महोत्सव में भाग ले रहे है। इससे पहले एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया गया।

कार्यक्रम स्थल के समीप उप राष्ट्रपति ने अपनी माता दिवंगत केसरी देवी की स्मृति में एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधरोपण किया। धर्मपत्नी धनखड़ ने भी उनकी माता भगवती देवी की स्मृति में पौधरोपण किया। उप राष्ट्रपति ने कमली ट्राइब्स और वनवासी कल्याण परिषद एवं राजीविका वन धन विकास केंद्र की स्टॉल्स का भी अवलोकन किया। वनवासी कल्याण परिषद के भगवान सहाय और सत्येंद्र सिंह ने उपराष्ट्रपति को स्टॉल्स के बारे में बताया। उन्होंने जनजाति महिलाओं द्वारा तैयार हस्तशिल्प के सौंदर्य की तारीफ की।

कोटड़ा में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि भारत अब बदल गया है। आर्थिक दृष्टि से ऊंचा उठ रहा है। विकास की गंगा बह रही है, दुनिया में नाम हो रहा है। वे बोले राष्ट्रहित जरूरी है, किसी भी परिस्थि​ति में राष्ट्रहित को नीचा नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि बहुत बड़ा बदलाव कानून में किया गया है। हमारी महिलाएं लोकसभा और विधानसभा में प्रतिनिधित्व किया। लोकसभा में एक तिहाई महिलाएं होंगी। आप महिलाओं की उपस्थिति दूसरों को बताएगी कि आपमें क्या ताकत है, क्या सोच है, क्या नीति निर्माण का तरीका है।

 

राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा- चिकनी चुपड़ी बातें कर हमारा हितैषी बनकर, हमे लालच देकर हमारी आस्था को बदलने की कोशिश हो रही है। हमारी सांस्कृतिक धरोहर हमारी नींव है, जब नींव हिल जाएगी तो कोई भी इमारत सुरक्षित नहीं है। सुनियोजित तरीके से, षड़यंत्रकारी तरीके से, प्रलोभन देकर आकर्षण करने की जो प्रक्रिया में देख रहा हूं देश में उस पर अंकुश लगाने की आवश्यकता है। जनजाति वर्ग भारत की ताकत है, शौर्य है।
उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन को रोकने के लिए पूरी दुनिया लगी हुई है आप लोग वे हैं जो धरती को नमन करते हैं, पूजा करते हैं। आपसे सीख ले लेते तो इस बर्बादी के किनारे विश्व नहीं आता। सब जानते है कि हमारे पास रहने की दूसरी पृथ्वी नहीं है, हमने इस पृथ्वी को जर्जर कर दिया है। आपकी सीख हमें कहती है कि जल और धरती की पूजा करो।

धनखड़ बोले-जंगल हमारी सांस है, जंगल को दूसरे तरीके से देखते है इसको लालच की नजर से नहीं देखा जा सकता है। वनवासी कल्याण का जो कार्य, समर्पण और सेवा का काम है और यह अच्छा काम हो रहा है।
राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा- आप बच्चों की शिक्षा पर ध्यान दें। आज के दिन भारत बदल रहा है, भारत में सही लोगों को स्थान मिल रहा है। देश आपके द्वारा बदला जाएगा। दुनिया में पांचवें नंबर की अर्थव्यवस्था में भारत है, कभी कमजोर पांच में होता था। देश ने कनाडा, इंग्लैंड को पीछे छोड़ा, अब जापान और जर्मनी का नंबर आ रहा है।

उन्होंने कहा कि ये विकसित भारत का हवन तब ही सफल होगा जब इसमें महत्वपूर्ण आहुति जनजाति लोगों की आएगी, वो आ रही है, इसमें गति पकड़ी है। अब ये किसी के रोकने से नहीं रुकेगी। आज के दिन उस महान पुरुष बिरसा मुंडा को याद कर एक प्रण लेना चाहिए कि हमारे में उर्जा आनी चाहिए। आप विभाजनकारी ताकतों को बढ़ावा नहीं दे। राष्ट्र, परिवार और समाज की एकता नागरिक का दायित्व है।

इससे पहले डबोक एयरपोर्ट पर राजस्व एवं जिला प्रभारी मंत्री हेमन्त मीणा और चितौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। इस दौरान उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी, महापौर गोविंद सिंह टांक, उप महापौर पारस सिंघवी, समाजसेवी प्रमोद सामर, रवींद्र श्रीमाली, तख्तसिंह शक्तावत दीपक शर्मा, आकाश वागरेचा आदि मौजूद रहे। आईजी राजेश मीणा, जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल, एसपी योगेश गोयल ने उनका स्वागत किया। बाद में एयरपोर्ट से भारतीय वायुसेना के विशेष हेलीकाप्टर से कोटड़ा के लिए रवाना हुए।

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566936786335

https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en

https://x.com/24x7Now

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

https://www.chanakyanewsindia.com/

Rajasthan; कोटा में युवाओं ने नरेश मीणा के समर्थन में निकाली रैली

Rajasthan; पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष रामनारायण मीणा ने नरेश मीणा द्वारा थप्पड़ मारने को सही ठहराया;नरेश किरोड़ीलाल मीणा का बहुत सम्मान करता है

Rajasthan; ड़ॉ. किरोड़ीलाल मीणा नरेश मीणा के थप्पड़कांड से नाराज नजर आए. बोले- ‘मैंने कभी जनता का दुरुपयोग नहीं किया

Rajasthan; बाड़मेर की बायतु विधानसभा सीट से विधायक हरीश चौधरी ने कार्यक्रम में कहा- मुझे दोबारा बायतु से विधायक बनना

Rajasthan; देवली-उनियारा में हुई हिंसा पर राजस्थान के गृह राज्य मंत्री बयान ; कहा – अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *