Rajasthan; कोटा में युवाओं ने नरेश मीणा के समर्थन में निकाली रैली

kota

Rajasthan//कोटा में युवाओं ने नरेश मीणा के समर्थन में निकाली रैली

kota
kota

देवली उनियारा विधानसभा उपचुनाव मतदान के बाद निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की गिरफ्तारी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। नरेश मीणा के समर्थन में कोटा में युवाओं ने प्रदर्शन किया। राहुल प्रियंका गांधी युवा सेना की अगुवाई में युवाओं ने जेडीबी सर्किल से कलेक्ट्रेट तक रैली निकालकर नरेश मीणा की रिहाई की मांग की। बाद में प्रशासन को ज्ञापन देकर निष्पक्ष जांच की मांग की।

राहुल प्रियंका गांधी युवा सेना प्रदेश अध्यक्ष गोपाल माहेश्वरी ने कहा कि जिला प्रशासन की सोची समझी चाल से नरेश मीणा को जानबूझकर फंसाया है। निर्दोष गांव के लोगों पर पुलिस प्रशासन ने अत्याचार किया है। हमारी मांग है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच हो ,साथ ही

 

नरेश मीणा व उनके समर्थकों जल्द से जल्द रिहा किया जाए।समरावता गांव की घटना पूरे देश के सामने है। नरेश मीणा की आवाज को दबाया जा रहा है। जबकि ये आवाज नरेश मीणा की अकेले की नहीं, सामूहिक आवाज है। प्रशासन पर कौनसा दबाव था? जिसने वोट डलवाने का दबाव बनाया उसने लोकतंत्र का गला घोंटा है। उसे मुख्य आरोपी बनाया जाना चाहिए। उसके बाद जिसने वोट डलवाए उसे सह आरोपी बनाया जाए।

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566936786335

https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en

https://x.com/24x7Now

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

https://www.chanakyanewsindia.com/

Rajasthan; पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष रामनारायण मीणा ने नरेश मीणा द्वारा थप्पड़ मारने को सही ठहराया;नरेश किरोड़ीलाल मीणा का बहुत सम्मान करता है

Rajasthan; ड़ॉ. किरोड़ीलाल मीणा नरेश मीणा के थप्पड़कांड से नाराज नजर आए. बोले- ‘मैंने कभी जनता का दुरुपयोग नहीं किया

Rajasthan; बाड़मेर की बायतु विधानसभा सीट से विधायक हरीश चौधरी ने कार्यक्रम में कहा- मुझे दोबारा बायतु से विधायक बनना

Rajasthan; देवली-उनियारा में हुई हिंसा पर राजस्थान के गृह राज्य मंत्री बयान ; कहा – अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा

Rajasthan; थप्पड़कांड पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने कहा- ये सब मतदान कक्ष के बाहर हुआ मतदान पर इसका असर नहीं माना जाएगा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *