Rajasthan//कोटा में युवाओं ने नरेश मीणा के समर्थन में निकाली रैली
देवली उनियारा विधानसभा उपचुनाव मतदान के बाद निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की गिरफ्तारी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। नरेश मीणा के समर्थन में कोटा में युवाओं ने प्रदर्शन किया। राहुल प्रियंका गांधी युवा सेना की अगुवाई में युवाओं ने जेडीबी सर्किल से कलेक्ट्रेट तक रैली निकालकर नरेश मीणा की रिहाई की मांग की। बाद में प्रशासन को ज्ञापन देकर निष्पक्ष जांच की मांग की।
राहुल प्रियंका गांधी युवा सेना प्रदेश अध्यक्ष गोपाल माहेश्वरी ने कहा कि जिला प्रशासन की सोची समझी चाल से नरेश मीणा को जानबूझकर फंसाया है। निर्दोष गांव के लोगों पर पुलिस प्रशासन ने अत्याचार किया है। हमारी मांग है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच हो ,साथ ही
नरेश मीणा व उनके समर्थकों जल्द से जल्द रिहा किया जाए।समरावता गांव की घटना पूरे देश के सामने है। नरेश मीणा की आवाज को दबाया जा रहा है। जबकि ये आवाज नरेश मीणा की अकेले की नहीं, सामूहिक आवाज है। प्रशासन पर कौनसा दबाव था? जिसने वोट डलवाने का दबाव बनाया उसने लोकतंत्र का गला घोंटा है। उसे मुख्य आरोपी बनाया जाना चाहिए। उसके बाद जिसने वोट डलवाए उसे सह आरोपी बनाया जाए।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566936786335
https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/
https://www.chanakyanewsindia.com/