Rajasthan//बाड़मेर की बायतु विधानसभा सीट से विधायक हरीश चौधरी ने कार्यक्रम में कहा- मुझे दोबारा बायतु से विधायक बनना; भेदभाव दूर करने की शुरुआत खुद से करें; चौहटन में बलदेव मिर्धा प्रतिमा अनावरण
बाड़मेर की बायतु विधानसभा सीट से विधायक हरीश चौधरी ने शुक्रवार को चौहटन में हुए एक कार्यक्रम में कहा- मुझे दोबारा बायतु से विधायक बनना है। विधायक बनने के लिए धार्मिक आयोजनों में जाकर लोगों को खुश करना ही होता है। लेकिन जब मैं रात को सोते वक्त दिनभर के कार्यक्रमों का आकलन करूंगा तो मुझे पता होगा कि यहां आपके बीच बिताए 15-20 मिनट ही मेरे दिनभर के काम का सर्टिफिकेट होंगे।
कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी चौहटन (बाड़मेर) में किसान छात्रावास में बलदेव मिर्धा की प्रतिमा अनावरण समारोह में बोल रहे थे।
चौहटन के बलदेवराम मिर्धा किसान छात्रावास में शुक्रवार बलदेवराम मिर्धा की प्रतिमा का अनवारण किया गया। इस दौरान महंत जगराम पुरी मौजूद थे। कार्यक्रम में जाट समाज के दिग्गज नेता शामिल थे। इनमें सांसद उम्मेदारा बेनीवाल, नागौर विधायक हरेंद्र मिर्धा, पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी, जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी, पूर्व विधायक पदमाराम मेघवाल, रूपाराम धनदे, कांग्रेस जिलाध्यक्ष गफूर अहमद, पूर्व जिलाध्यक्ष फतेह खान, उदाराम मेघवाल, प्रधान रूपाराम सारण थे।
चौधरी ने समाज को जातीय हितों के लिए जुटकर काम करने की सलाह देते हुए कहा- हर क्षेत्र में हमारे समाज की हिस्सेदारी और भागीदारी के लिए हमें एकजुट होना होगा। हम नहीं मैं बनकर काम करना होगा। हम आरक्षण में हिस्सेदारी की बात करेंगे तो जातिवादी घोषित कर दिए जाएंगे।
हमने इतिहास में तलवारों-बंदूकों से संघर्ष किया। आज संघर्ष का स्वरूप बदल गया है। अब समाज को युवाओं को तार्किक, बौद्धिक, शारीरिक तौर पर मजबूत होना होगा। आने वाला वक्त आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) है। माइक्रो चिप के युग में हमारी भागीदारी और हिस्सेदारी क्या हो, यह बड़ी चुनौती है।
चौधरी ने कहा- दुनिया पर राज करने वालों का क्या हश्र हुआ? जो समय के अनुसार नहीं ढल पाते वे खत्म हो जाते हैं। युवा वक्त की रफ्तार के साथ चलें। यही बलदेवराम मिर्धा को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
उन्होंने कहा- मेरा आग्रह है कि किसी भी तरह की असमानता को स्वीकार न करें। अपने समाज की असमानता को दूर कर शुरुआत करें। अगर हम महिला पुरुष में भेद करते हैं तो हमारी सोच सामंतशाही है। भेदभाव खत्म करने की शुरुआत हमें खुद से करनी होगी।
बता दें कि बायतु से कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी पंजाब और चंडीगढ़ में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस संगठन के प्रभारी रहे। 2018 से 2021 तक उन्होंने लगभग 3 साल तक गहलोत सरकार के राजस्व मंत्री के रूप में कार्य किया।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566936786335
https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/
https://www.chanakyanewsindia.com/
Rajasthan; फर्जी वोटिंग करने के आरोपों पर अमित चौधरी ने कहा- व्यक्ति अपने बचाव में आरोप लगाता