Rajasthan; फर्जी वोटिंग करने के आरोपों पर अमित चौधरी ने कहा- व्यक्ति अपने बचाव में आरोप लगाता

rajasthan

Rajasthan//थप्पड़ कांड पर आशा सहयोगिनी ने कलेक्टर से कहा- SDM ने मुझे नौकरी से हटाने की धमकी देकर जबरन मेरा वोट डलवाया; फर्जी वोटिंग करने के आरोपों पर अमित चौधरी ने कहा-व्यक्ति अपने बचाव में आरोप लगाता

rajasthan
rajasthan

देवली-उनियारा विधानसभा के समरावता में हुए थप्पड़ कांड विवाद में एसडीएम अमित चौधरी का कहना है कि वह घटना के दिन अपनी ड्यूटी कर रहे थे। वह अपने आपको इस घटना का पीड़ित नहीं मानते हैं। उनकी जगह अगर कोई और एसडीएम या अधिकारी होता तो उसके साथ भी यह घटना हो सकती थी।

नरेश मीणा के फर्जी वोटिंग करने के आरोपों पर अमित चौधरी ने कहा- आपराधिक घटना को अंजाम देने वाला व्यक्ति अपने बचाव में आरोप लगाता ही है। आरोप कोई भी लगा सकता है। अगर आरोपों में सच्चाई है तो उसे साबित करें।
उधर, टोंक कलेक्टर डॉ. सौम्या झा शुक्रवार को ​​​​​​हालातों का जायजा लेने के लिए ​समरावता गांव पहुंचीं। कलेक्टर के साथ एसपी विकास सांगवान भी मौजूद थे।

 

इस दौरान आशा सहयोगिनी चित्रा मीणा ने कलेक्टर से कहा- SDM ने मुझे नौकरी से हटाने की धमकी देकर जबरन मेरा वोट डलवाया। इसका पता लगते ही SDM के थप्पड़ पड़ गया।

फिर पुलिस ने लाठियों से मारा। आंसू गैस के गोले छोड़े, फायर किए। घरों में घुसकर मारा। इतनी ज्यादती तो कोई नहीं करता। ऐसा कोई व्यक्ति नहीं बचा, जिसके पुलिस ने डंडे नहीं मारे।

 

एरिया मजिस्ट्रेट होने के नाते घटना के तुरंत बाद नरेश मीणा को गिरफ्तार नहीं करने के सवाल पर एसडीएम अमित चौधरी ने कहा- नरेश मीणा खुद एक प्रत्याशी थे। चुनाव में एक सामान्य प्रक्रिया होती है कि जो व्यक्ति चुनाव लड़ रहा है। उसे पूरा समय मिले। वोटिंग के समय को पूरी तरह से यूटिलाइज कर सके। उसको फेयर चांस मिले।

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566936786335

https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en

https://x.com/24x7Now

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

https://www.chanakyanewsindia.com/

Rajasthan; कलेक्टर सौम्या झा से बातचीत करते हुए ग्रामीण महिला रो पड़ी ; कहा- “हमने तो पूरे दिन पुलिस वालों की सेवा की,लेकिन हमें क्या मिला.

Rajasthan; पूर्व विधायक ओमप्रकाश हुड़ला को मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति का फोन आया ; मिली धमकी कहा – तुझे 3 माह में जान से मार देंगे

Rajasthan; RAS एसोसिएशन की बैठक खत्म, पेनडाउन हड़ताल खत्म लेकिन दिया 1 महीने का अल्टीमेटम

Rajasthan; टोंक कलेक्टर सौम्या झा ने SDM को थप्पड़ मारने वाले नरेश मीणा की गिरफ्तारी में देरी क्यों हुई ?कलेक्टर सौम्या ने बताया कारण

Rajasthan; किरोड़ीलाल मीणा ने नरेश मीणा की गिरफ्तारी से आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *