Rajasthan//थप्पड़ कांड पर आशा सहयोगिनी ने कलेक्टर से कहा- SDM ने मुझे नौकरी से हटाने की धमकी देकर जबरन मेरा वोट डलवाया; फर्जी वोटिंग करने के आरोपों पर अमित चौधरी ने कहा-व्यक्ति अपने बचाव में आरोप लगाता
देवली-उनियारा विधानसभा के समरावता में हुए थप्पड़ कांड विवाद में एसडीएम अमित चौधरी का कहना है कि वह घटना के दिन अपनी ड्यूटी कर रहे थे। वह अपने आपको इस घटना का पीड़ित नहीं मानते हैं। उनकी जगह अगर कोई और एसडीएम या अधिकारी होता तो उसके साथ भी यह घटना हो सकती थी।
नरेश मीणा के फर्जी वोटिंग करने के आरोपों पर अमित चौधरी ने कहा- आपराधिक घटना को अंजाम देने वाला व्यक्ति अपने बचाव में आरोप लगाता ही है। आरोप कोई भी लगा सकता है। अगर आरोपों में सच्चाई है तो उसे साबित करें।
उधर, टोंक कलेक्टर डॉ. सौम्या झा शुक्रवार को हालातों का जायजा लेने के लिए समरावता गांव पहुंचीं। कलेक्टर के साथ एसपी विकास सांगवान भी मौजूद थे।
इस दौरान आशा सहयोगिनी चित्रा मीणा ने कलेक्टर से कहा- SDM ने मुझे नौकरी से हटाने की धमकी देकर जबरन मेरा वोट डलवाया। इसका पता लगते ही SDM के थप्पड़ पड़ गया।
फिर पुलिस ने लाठियों से मारा। आंसू गैस के गोले छोड़े, फायर किए। घरों में घुसकर मारा। इतनी ज्यादती तो कोई नहीं करता। ऐसा कोई व्यक्ति नहीं बचा, जिसके पुलिस ने डंडे नहीं मारे।
एरिया मजिस्ट्रेट होने के नाते घटना के तुरंत बाद नरेश मीणा को गिरफ्तार नहीं करने के सवाल पर एसडीएम अमित चौधरी ने कहा- नरेश मीणा खुद एक प्रत्याशी थे। चुनाव में एक सामान्य प्रक्रिया होती है कि जो व्यक्ति चुनाव लड़ रहा है। उसे पूरा समय मिले। वोटिंग के समय को पूरी तरह से यूटिलाइज कर सके। उसको फेयर चांस मिले।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566936786335
https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/
https://www.chanakyanewsindia.com/
Rajasthan; RAS एसोसिएशन की बैठक खत्म, पेनडाउन हड़ताल खत्म लेकिन दिया 1 महीने का अल्टीमेटम
Rajasthan; किरोड़ीलाल मीणा ने नरेश मीणा की गिरफ्तारी से आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया