Rajasthan; किरोड़ीलाल मीणा ने नरेश मीणा की गिरफ्तारी से आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया

rajasthan

Rajasthan// किरोड़ीलाल मीणा ने नरेश मीणा की गिरफ्तारी से आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया. साथ ही किरोड़ी लाल मीणा ने ग्रामीणों की अधूरी मांग पूरी करने की गारंटी दी.

rajasthan
rajasthan

थप्पड़ कांड में घिरे नरेश मीणा की गिरफ्तारी के बाद टोंक जिले के समरावता गांव में हिंसा भड़की. इस दौरान बीजेपी के दिग्गज नेता डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने मोर्चा संभाला. उन्होंने पुलिस की कार्रवाई से आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास करते हुए ग्रामीणों की मांग पूरी करने की भी गारंटी दी. गांव में धरने पर बैठे लोगों से उन्होंने शांति की अपील की. साथ ही इस पुलिस महानिदेशक और टोंक जिला कलेक्टर से फोन पर वार्ता कर स्थिति का जायजा लिया. किरोड़ी लाल मीणा ने समझाइश करते हुए कहा कि सरकार-सरकार होती है. किसी को गिरफ्तार कर लिया है तो वो अदालत से छूट जाएगा. मैं भी गिरफ्तार हो जाऊंगा तो कोर्ट से ही छूट पाऊंगा.

 

उन्होंने कहा कि आपके मुद्दे को लेकर सरकार से बात करेंगे. इस बारे में अधिक से अधिक बात की जाएगी. बीजेपी नेता ने लोगों से कहा, “आप लोग आंदोलन मत करिए. इस तरह हिंसा मत करिए, सड़क मत जाम करिए. मैं गारंटी ले रहा हूं कि आपके गांव को बिना आंदोलन किए उनियारा मैं लगवा दूंगा. मेरी बात सुनो, अभी आचार संहिता लगी हुई. आप सभी 24-25 को मुझसे मिल लेना, आपकी मांगे पूरी हो जाएगी

दरअसल, टोंक जिले का गांव समरावता देवली तहसील के अंतर्गत आता है. ग्रामीणों की लंबे समय से मांग है कि इसे देवली से हटाकर नजदीक की उनियारा तहसील में जोड़ा जाए. ताकि लोगों को प्रशासनिक कार्यों के लिए लंबा सफर ना तय करना पड़े. मांग पूरी नहीं होने पर ग्रामीणों ने उपचुनाव का बहिष्कार किया और वोटिंग के दिन धरने पर बैठ गए. धरने पर बैठे ग्रामीणों को समझाने निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा पहुंचे. तभी उनकी SDM से बहस हो गई थी, जिसके बाद नोंकझोंक के चलते धक्का-मुक्की की नौबत आ गई और नरेश मीणा ने 13 नवंबर दोपहर 1 बजे SDM के साथ मारपीट कर दी.

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566936786335

https://x.com/24x7Now

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

https://www.chanakyanewsindia.com/

Rajasthan; भाजपा के प्रदेशअध्यक्ष मदन राठौर ने उनियारा मामले पर दिया बयान

Rajasthan; देवली उनियारा घटना को लेकर भाटी ने कहा कि इस घटना की में कड़े शब्दों में निंदा

Rajasthan; धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा – छेड़ोगे तो छोड़ा नहीं जाएगा, मैं हिंदुओं को जगाने आया हूं

Rajasthan; CM भजनलाल शर्मा जनजाति गौरव दिवस पर बांसवाड़ा पहुंचे ; नवादि युगधारा प्रणेता समागम कार्यक्रम; प्रधानमंत्री ने दिया वर्चुअल संबोधन

Rajasthan; भारतीय सेना के जवान को पुलिस ने पीटा: हनुमान बेनीवाल ने सोशल मीडिया पर वीडियो के साथ पोस्ट कर मुख्यमंत्री को पूरे मामले की शिकायत कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *