Rajasthan//सलाखों के पीछे सोते हुए नरेश मीणा की तस्वीर वायरल, आज या कल होगी कोर्ट में पेशी ; आईजी ओम प्रकाश कहा- समर्थकों को भी किया गया गिरफ्तार

नरेश मीणा की हवालात में सोते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है. इस फोटो में वे सलाखों के पीछे जमीन पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं. पुलिस ने बुधवार दोपहर उन्हें समरावता गांव से हिरासत में लिया था और देर शाम उन्हें गिरफ्तार किया गया था.
राजस्थान उपचुनाव में ड्यूटी पर तैनात एसडीएम अमित चौधरी (SDM Amit Chaudhary) को थप्पड़ मारने वाले नरेश मीणा (Naresh Meena) इस वक्त टोंक (Tonk) थाने में बंद हैं. नगरफोर्ट पुलिस स्टेशन में उन पर 10 धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस आज या कल उन्हें कोर्ट में पेश करने वाली है. लेकिन इससे पहले ही सोशल मीडिया पर नरेश मीणा की एक तस्वीर वायरल हो गई है. इस तस्वीर में कांग्रेस के बागी नेता सलाखों के पीछे फर्श पर सोते हुए नजर आ रहे हैं.
नरेश मीणा के अलावा पुलिस ने उनके 60 समर्थकों को भी गिरफ्तार किया है. उन सभी पर टोंक जिले के समरावता गांव में मतदान के दौरान पुलिस पर पथराव करने, सरकारी व प्राइवेट गाड़ियों में आग लगाने, पुलिसकर्मियों को घायल करने और हाइवे जाम करने के आरोप हैं. अजमेर रेंज आईजी ओम प्रकाश ने बताया कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. इस पूरे घटनाक्रम में करीब 10 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. 2 सरकारी गाड़ियां के अलावा 7 प्राइवेट वाहन और करीब 25 बाइकों में आग लगाई गई है. इसके चलते जिला पुलिस की 28 टीमों ने मिलकर अपराधियों की धरपकड़ का काम किया है.
आईजी ओमप्रकाश ने जनता से अपील करते हुए कहा, ‘समरावता में जो कुछ हुआ, वो एक छोटा सा इंसीडेंट था. लेकिन किसी अपराधी के साथ देने के कारण युवाओं को भविष्य खराब हो गया. ऐसे असामाजिक तत्वों को घर में पनाह देने से और उनकी मदद करने से, कितनी कितनी पब्लिक प्रॉपर्टी का नुकसान हुआ. लोगों की गाड़ियां तोड़ दी गईं. इसके लिए कौन जिम्मेदार है? ऐसे मामलों में जनता को कानून का सहयोग करना चाहिए, न कि कानून को हाथ में लेना चाहिए. समाज को अपराधी को अपराधी की तरह देखना चाहिए और कभी भी उसका सहयोग नहीं करना चाहिए. किसी भी सूरत में कानून हाथ में नहीं लेना चाहिए.’
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566936786335
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/
https://www.chanakyanewsindia.com/
Rajasthan//SDM के समर्थन में उतरीं टीना डाबी, बोलीं- ऑन ड्यूटी अधिकारी को मारना गलत
Rajasthan; मेघवाल बीकानेर में डॉ. भीमराव अंबेडकर ई लाइब्रेरी और ऑडिटोरियम का करेंगे शिलान्यास
Rajasthan; SDM थप्पड़कांड को लेकर कांग्रेस ने किया बीजेपी पर हमला ; अशोक गहलोत का बड़ा बयान