Rajasthan; मेघवाल बीकानेर में डॉ. भीमराव अंबेडकर ई लाइब्रेरी और ऑडिटोरियम का करेंगे शिलान्यास

rajasthan

Rajasthan//मेघवाल बीकानेर में डॉ. भीमराव अंबेडकर ई लाइब्रेरी और ऑडिटोरियम का करेंगे शिलान्यास।आज शुरू करेगा 180 करोड़ के प्रोजेक्ट्स ; डिजिटल लाइब्रेरी में एक हजार स्टूडेंट्स कर सकेंगे पढ़ाई और रिसर्च वर्क, दो साल में तैयार होगा

rajasthan
rajasthan

केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल शुक्रवार को बीकानेर में डॉ. भीमराव अंबेडकर ई लाइब्रेरी और ऑडिटोरियम का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा सात और परियोजनाओं का भी लोकार्पण होगा। करीब 180 करोड़ रुपए की लागत वाली इन परियोजनाओं पर नगर निगम बजट दे रहा है।

नगर निगम बीकानेर एवं ग्लोबल हैप्पीनेस फाउंडेशन जयपुर के संयुक्त प्रयासों से डॉ भीमराव अम्बेडकर ई लाइब्रेरी एवं ऑडिटोरियम का शिलान्यास शुक्रवार को होगा। ये ऑडिटोरियम कांता खतुरिया कॉलोनी के पास ही संस्कार सदन के पीछे बन रहा है। इसके साथ ही नगर निगम की 180 करोड़ से अधिक लागत की 7 परियोजनाओं का लोकार्पण भी होगा।

 

महापौर सुशील कंवर राजपुरोहित ने बताया- नगर निगम की ओर से अमृत 1 योजना में किए गए सीवरेज कार्यों, एसटीपी प्लांट, सोलर प्लांट, नगर निगम अधिकारी आवास, शहर का पहला गैस चालित शवदाह मशीन, डंपिंग यार्ड चारदिवारी, डंपिंग यार्ड सड़क, एम्आरऍफ़ प्लांट का लोकार्पण तथा सी एंड डी प्लांट की शुरूआत होगी। इन 7 प्रोजेक्ट्स की कुल लागत 180 करोड़ से अधिक है। महापौर सुशीला कँवर ने कहा की मेरे लिए सौभाग्य है कि मेरे कार्यकाल में डॉ भीमराव अम्बेडकर लाइब्रेरी ऑडिटोरियम की शुरूआत हो रही है।

मेयर का कहना है कि ये ऑडिटोरियम व लाइब्रेरी युवाओं के लिए अद्वितीय सौगात है। जब यह प्रोजेक्ट पूरा होगा तो हजारों, लाखों युवाओं को इसका लाभ मिलेगा। मेरा विश्वास है की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पढ़ाई और रिसर्च विद्यार्थियों के लिए यह लाइब्रेरी लाभदायी साबित होगी।

लाइब्रेरी व ऑडिटोरियम पर एक नजर

. प्रोजेक्ट पर 25 से 30 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

. अशोक चक्र के आकार में दो साल में बनकर तैयार हो जाएगा।

. एक हजार स्टूडेंट्स को डिजिटल लाइब्रेरी का लाभ मिलेगा।

. एक हजार स्टूडेंट्स के लिए ऑडिटोरियम होगा।

. सीएसआर फंड, सांसद निधि से बनेगा ऑडिटोरियम

. आर्ट गैलेरी व बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा लगेगी

. दो साल में बनकर तैयार होगा कैंपस

. नगर निगम ने भूमि उपलब्ध कराई

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566936786335

https://x.com/24x7Now

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

https://www.chanakyanewsindia.com/

Rajasthan//SDM के समर्थन में उतरीं टीना डाबी, बोलीं- ऑन ड्यूटी अधिकारी को मारना गलत

Rajasthan//बीकाजी ग्रुप के एमडी ने राइजिंग राजस्थान पर कसा तंज ; बोले-भारत में प्लास्टिक बैन,बीकानेर में नहीं; किसी को यहाँ लाने पर बेइज्जती फील होती है

Rajasthan; SDM थप्पड़कांड को लेकर कांग्रेस ने किया बीजेपी पर हमला ; अशोक गहलोत का बड़ा बयान

Rajasthan//नरेश मीणा को पुलिस ने हिरासत में लिया; पहले से दर्ज हैं 23 मुकदमे; मारपीट, आगजनी और हाईवे जाम का मामला

Rajasthan//थप्पड़ कांड के खिलाफ 40 हजार RAS अधिकारी-कर्मचारियों ने किया पेन डाउन, सरकारी कामकाज ठप

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *