Rajasthan//बीकाजी ग्रुप के एमडी ने राइजिंग राजस्थान पर कसा तंज ; बोले-भारत में प्लास्टिक बैन,बीकानेर में नहीं; किसी को यहाँ लाने पर बेइज्जती फील होती है

rajasthan

Rajasthan//बीकाजी ग्रुप के एमडी ने राइजिंग राजस्थान पर कसा तंज ; बोले-भारत में प्लास्टिक बैन,बीकानेर में नहीं; किसी को यहाँ लाने पर बेइज्जती फील होती है

rajasthan
rajasthan

जिला स्तरीय राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट में देश-विदेश में विख्यात नमकीन ब्रांड बीकाजी ग्रुप के एमडी दीपक अग्रवाल ने भी शिरकत की थी। अग्रवाल ने समिट को संबोधित करते हुए कहा- इन्वेस्टमेंट की कोई कमी नहीं है। हर साल अच्छी प्लानिंग करते हैं, उसे क्रियान्वित करने की कोशिश करते हैं। अच्छी सुविधा होगी तो सभी फैक्ट्री अच्छे से अच्छा काम करेगी। हालांकि बीकानेर पर थोड़ा और और ध्यान देना चाहिए। आजकल किसी को बीकानेर लाते हैं तो थोड़ी बेइज्जती फील होती है।

लक्ष्मी निवास पैलेस में राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट में कुल 131 निवेशकों ने करीब 30 हजार करोड़ रुपए के निवेश संबंधी एमओयू (मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग) साइन किए हैं। समिट में मंत्री, प्रशासनिक अधिकारी सहित कई निवेशक शामिल हुए थे।

बीकाजी ग्रुप के एमडी ने कहा- इन्वेस्टमेंट की कोई कमी नहीं है। हर साल अच्छी प्लानिंग करते हैं, उसे क्रियान्वित करने की कोशिश करते हैं। इन योजनाओं को क्रियान्वित करने में कम से कम प्रॉब्लम हो, इसके लिए सरकार और सभी से सहयोग चाहते हैं। बीकानेर को अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर मिले, सिंगल विंडो में सभी समस्याओं का निराकरण हो जाए। अच्छी सुविधा होगी तो सभी फैक्ट्री अच्छे से अच्छा काम करेगी। हम जितनी भी फैक्ट्री को लगाते हैं, उसे इंफ्रास्ट्रक्चर कहते हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा- इन दिनों बीकानेर का इंफ्रास्ट्रक्चर बहुत ही “लाजवाब” हो रखा है। आप सबको पता ही होगा कि पूरे भारत में प्लास्टिक बैन है। इसके बावजूद हमारे बीकानेर में बैन नहीं है। इसी तरह कुछ और इंफ्रास्ट्रक्चर है लेकिन ज्यादा नाम लूंगा तो मैं ही बदनाम हो जाऊंगा। इस कारण मैं ज्यादा कुछ कहना नहीं चाहूंगा। उन्होंने कहा- अगर ज्यादा से ज्यादा इंफ्रास्ट्रक्चर और सुविधा मिलेगी तो बीकानेर में ज्यादा रोजगार मिलेगा। बीकानेर का नाम ऊंचा करने के लिए हम लोगों का प्रयास है। हमारी पहचान है कि बीकानेर को आगे बढ़ाएंगे। प्रशासन का सहयोग हमेशा मिलता रहता है। प्रशासन से कॉर्डिनेशन अच्छा है, योजनाओं को लागू करने की स्पीड बढ़नी चाहिए। बीकानेर पर थोड़ा और ध्यान देना चाहिए। आजकल किसी को बीकानेर लाते हैं तो थोड़ी बेइज्जती फील होती है। ये थोड़ी कम फील हो तो अच्छा है। अग्रवाल ने कहा- बीकाजी ने बहुत ज्यादा इन्वेस्टमेंट सोच रखा था लेकिन यहां कम बताया गया है।

दरअसल, बीकानेर के करणी इंडस्ट्रियल एरिया में बीकाजी की अत्याधुनिक फैक्ट्री है। इस फैक्ट्री में सारा काम मशीन से होता है। सैकड़ों मजदूर और कर्मचारी यहां काम करते हैं। खास बात है कि यहां अधिकांश लोग बीकानेर के ही है। इसी करणी इंडस्ट्रियल एरिया में गंदा पानी एकत्र होता है, जो तालाब का रूप ले चुका है। सड़कें जगह-जगह से टूट चुकी है। यहां तक कि आकर्षक दिखाने के लिए जो सर्किल बने थे, वो भी टूटे फूटे हैं। मुख्य मार्गों पर भी कचरा फैला रहता है।
बीकाजी ग्रुप के एमडी दीपक अग्रवाल कई सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए हैं। इन संस्थाओं के माध्यम से वो सामाजिक गतिविधियों में भी शामिल होते हैं। वहीं उनके पिता शिवरतन अग्रवाल भी बीकानेर में सामाजिक गतिविधियों में सहयोग करते रहे हैं।

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566936786335

https://x.com/24x7Now

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

https://www.chanakyanewsindia.com/

Rajasthan; SDM थप्पड़कांड को लेकर कांग्रेस ने किया बीजेपी पर हमला ; अशोक गहलोत का बड़ा बयान

Rajasthan//नरेश मीणा को पुलिस ने हिरासत में लिया; पहले से दर्ज हैं 23 मुकदमे; मारपीट, आगजनी और हाईवे जाम का मामला

Rajasthan//थप्पड़ कांड के खिलाफ 40 हजार RAS अधिकारी-कर्मचारियों ने किया पेन डाउन, सरकारी कामकाज ठप

Rajasthan//भजनलाल शर्मा ने ग्रामीणों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ के बारे में एसीएस होम और डीजीपी को तलब कर मांगी रिपोर्ट

Rajasthan//नरेश मीना ने गिरफ्तारी को लेकर कर दिया बड़ा एलान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *