Rajasthan; SDM थप्पड़कांड को लेकर कांग्रेस ने किया बीजेपी पर हमला ; अशोक गहलोत का बड़ा बयान

Rajasthan//SDM थप्पड़कांड को लेकर कांग्रेस ने किया बीजेपी पर हमला ; अशोक गहलोत का बड़ा बयान

rajasthan
rajasthan

टोंक में एसडीएम पर हमला करने वाले नरेश मीणा को गिरफ्तार तो कर लिया गया है, लेकिन कांग्रेस ने कानून-व्यवस्था को लेकर बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है.

राजस्थान निर्दलीय उपचुनाव लड़ रहे प्रत्याशी नरेश मीणा (Naresh Meena) ने एसडीएम पर थप्पड़ चला दिया. अब इस मामले में कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर है. पूर्व सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर बीजेपी को घेरते हुए कहा कि यह नौबत क्यों आई है. कल जो घटना हुई है वो दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. अब कल की घटना के बाद सरकार की विश्वसनीयता बची है क्या? शासन तब अच्छी होती है जब शासन में विश्वसनीयता बची हो.”

 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक अशोक गहलोत ने कहा, “सरकार की विश्वसनीयता ही खत्म हो गई है. जो हुआ वह मामूली घटना नहीं है. SDM स्तर के अधिकारी को थपड़ मारने की स्थिति बनी ही क्यों? किसी की इतनी हिम्मत हुई क्यों? हम बार-बार सरकार को कहते हैं कि सुशासन आप अच्छी दो ताकि जनता का भला हो. हम आलोचना भी करते हैं तो सकारात्मक रूप में लेना चाहिए.”

पूर्व सीएम ने कहा कि अगर हमारी बातों में दम नहीं है तो खंडन करो. दम है तो सुधार करो जनता का भला हो. यही तो लोकतंत्र में होता है. बीजेपी के जहन में और फितरत में है ही नहीं कि विपक्ष की भावना का आदर करे, बात सुने और आलोचना को सहन करने की शक्ति हो.

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566936786335

https://x.com/24x7Now

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

https://www.chanakyanewsindia.com/

Rajasthan//नरेश मीणा को पुलिस ने हिरासत में लिया; पहले से दर्ज हैं 23 मुकदमे; मारपीट, आगजनी और हाईवे जाम का मामला

Rajasthan//थप्पड़ कांड के खिलाफ 40 हजार RAS अधिकारी-कर्मचारियों ने किया पेन डाउन, सरकारी कामकाज ठप

Rajasthan//भजनलाल शर्मा ने ग्रामीणों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ के बारे में एसीएस होम और डीजीपी को तलब कर मांगी रिपोर्ट

Rajasthan//नरेश मीना ने गिरफ्तारी को लेकर कर दिया बड़ा एलान

Rajasthan//उपचुनाव में विधानसभा चुनाव की तुलना में हुई कम वोटिंग ; रामगढ़-खींवसर में सबसे ज्यादा प्रतिशत; दौसा में 12 फीसदी कम मतदान ने चौंकाया

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *