rajasthan मदद करने के बहाने एटीएम कार्ड बदलकर पैसे निकाले, मैसेज आने पर खुली पोल, ग्रामीणों ने जमकर पीटा

नागौर जिले के जायल में दिनदहाड़े एक युवक को ग्रामीणों ने पहले जमकर पीटा और फिर पुलिस के हवाले कर दिया। इस पिटाई के पीछे कारण यह था कि इस युवक ने एटीएम से पैसे निकालने आए एक बुजुर्ग से मदद के बहाने उसका एटीएम कार्ड लिया और खाते में पैसे नहीं होने का हवाला देते हुए उसका एटीएम कार्ड बदल दिया। जायल थाना पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अलग-अलग बैंकों के 42 एटीएम और एक टर्मिनल मशीन भी जब्त की है।
जानकारी के अनुसार जायल में पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से पैसे निकालने आए बुजुर्ग की सहायता करने का झांसा देकर उसका कार्ड बदलकर खाते से रुपये निकाल लिए और कहा कि उसके खाते में पैसे नहीं हैं लेकिन पैसे निकालने का मैसेज आने पर उसकी पोल खुल गई और मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी युवक अमृत पुत्र राजकुमार की जमकर पिटाई कर दी और उसके बाद पुलिस को सौंप दिया।
नागौर जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने बताया कि आरोपी ने कुचामन, मारोठ, मेडतासिटी, लोसल, सीकर, झुन्झूनू, चुरू, रूपनगढ, लाडनूं इत्यादि स्थानों पर वारदातें करना स्वीकार किया है। पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है।